November 21, 2024

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पाठ्यचर्या निर्माण में बालोद जिला की रही सार्थक सहभागिता

संभागीय सम्मेलन में युवा ऊर्जावान शिक्षकों ने संभाली बालोद जिला की कमान

राष्ट्रीय एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सदस्यों के बीच दी प्रस्तुति

ब्रेकआउट सेशन मेथड से हुई समूह प्रस्तुतीकरण का सार्थक आयोजन

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 क्रियान्वयन के लिये जोनल स्तर की बैठक

बालोद। दुर्ग संभाग के दुर्ग डाइट ने पांचों जिलो के शिक्षको से राष्ट्रीय नीति 2020 की पाठ्यचर्चा के लिए एक ऑनलाइन बैठक आहूत की। जिसमे बालोद जिले के रिसोर्स पर्सन ( मास्टर ट्रेनर) के रूप में
रघुनंदन गंगबोईर (व्याख्याता) व विवेक धुर्वे (व्याख्याता) को ये जिम्मेदारी दी गई।बहुत ही कम समय मे बालोद में एक टीम तैयार की गई और बहुत ही अच्छे तरीके से इस राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चारो भाग जिसमे स्कूल शिक्षा विभाग,प्रौढ़ शिक्षा,प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा , शिक्षक शिक्षा के बारे में गहन चर्चा हुई और इसमे बालोद जिले की तरफ से सभी ने अपने-अपने विचारों को साझा किया। जिसमें बालोद जिले से स्कूल शिक्षा विभाग टॉपिक को कादम्बनी यादव ने लीडरशिप संभाली,प्रौढ़ शिक्षा में लेखराम साहू ने लीडरशिप संभाली,प्रारंभिक बचपन देखभाल और शिक्षा में भगवती ठाकुर ने लीडरशिप संभाली। शिक्षक शिक्षा में कैशरीन बेग ने लीडरशिप संभाली। इन्होंने अपनी-अपनी टीम के सभी मेंबर के द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया। इस कार्यक्रम में सम्मिलित शिक्षक साथी साथ ही दुर्ग डाइट के जोन प्रभारी एवं जिला शिक्षा कार्यालय बालोद का भी मार्गदर्शन मिला। बालोद जिला शिक्षा अधिकारी श्री मरकले ने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं दी और कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में सभी चयनित शिक्षको ने अपना योगदान प्रदान किया और बालोद एपीसी जी. एल. खुर्र्श्याम का भी कुशल मार्गदर्शन रहा। इसी क्रम में लाल रघुवीर सिंह ठाकुर, हर्षा देवांगन, द्रोण कुमार सार्वा गायत्री साहू, सुनीता हरिनखेडे, जय कांत पटेल, दिनेश साहू, बसंत हिरवानी, आशीष कुलदीप, एच गंगबेर, एच यू पटेल, किरण ठाकुर, लिली पुष्पा एक्का, वीणा कौशल, सुनील कुमार चंद्राकर ने अपनी सहभागिता दी। इस कार्यक्रम को दुर्ग डाइट की प्राचार्या डॉ.श्रीमती भट्टाचार्य ने प्रतिनिधित्व किया। उनके सहयोगी राजेश चंद्रवंशी, उमेश दुबे,डॉ वंदना सिंह,प्रो. सुनीता फरक्या, डॉ.कल्पना मास्की, डॉ नीलम अरोरा, डॉ आलोक शर्मा,के के साहू की उपस्थिति रही।

You cannot copy content of this page