50 पौवा अवैध शराब सहित मोटर सायकल की गई जप्त, अर्जुन्दा पुलिस ने युवक को भेजा जेल
बालोद। मामला थाना अर्जुंदा क्षेत्र की है, कि दिनांक 17.01.2022 को पेट्रोलिंग के दौरान बस स्टैण्ड अर्जुन्दा के पास मुखबीर से सुचना मिला कि ग्राम खुरसुनी का रहने वाला तिलेश्वर साहु अपने मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 24 R 8675 नीला रंग के प्लेटिना मोटर सायकल में ग्राम अर्जुन्दा देशी शराब दुकान से शराब खरीदकर अवैध लाभ कमाने के उदेश्य से शराब खरीदकर परिवहन कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहो को साथ लेकर डुडिया चौंक के पास पहुंचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो मुखबीर के बताये अनुसार एक व्यक्ति मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 24 R 8675 नीला रंग के प्लेटिना में आते हुए पकड़ा जिसे रोककर नाम पता पुछने पर अपना नाम तिलेश्वर साहु पिता सुनहेल साहु उम्र 23 साल साकिन खुरसुनी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद का रहने वाला बताया, मौके पर तिलेश्वर साहु के मोटर सायकल वाहन क्रमांक CG 24 R 8675 नीला रंग के प्लेटिना का तलाशी लिया जो प्लेटिना में पेट्रोल टंकी के उपर रखे काले रंग का स्कुली बैग व कंघे पर रखे काले रंग का स्कुली बैग को चेक किये जिसके अंदर 45 नग पौवा देशी प्लेन शराब सीलबंद हालत में व 05 नग मसाला शराब सीलबंद हालत में मिला जिसमें प्रत्येक पौवा मे 180 एम.एल. कुल जुमला 50 पौवा जिसमें 45 नग देशी प्लेन शराब व 05 नग देशी मसाला शराब जिसमें देशी प्लेन शराब 8.100 बल्क लीटर व देशी मसाला शराब 900 बल्क लीटर जुमला जुमला 9.000 बल्क लीटर देशी प्लेन मदिरा व मसाला शराब जुमला कीमती 4150 रूपये मिला। जिसके संबंध में तिलेश्वर साहु को शराब ले जाने के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने दिया गया जो लिखित में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया । आरोपी तिलेश्वर साहु पिता सुनहेल साहु उम्र 23 साल साकिन खुरसुनी थाना अर्जुन्दा जिला बालोद के द्वारा अवैध रूप से शराब का बिक्री हेतु परिवहन करते पाया जाना उक्त कृत्य धारा 34 (2) आब. एक्ट का घटित करना पाये जाने से उपरोक्त शराबो को मुताबिक जप्ती पत्रक के व उपयोग में लाये मोटर सायकल नीला रंग के प्लेटिना क्रमांक CG 24 R 8675 को गवाहो के समक्ष जप्ती किया आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का घटित करना पाये जाने से आज दिनांक 17.01.2022 के 21.50 बजे गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।