भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबरा गई भाजपा : केशव शर्मा
देवरीबंगला। यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान कोविड नियमों के उल्लंघन बता कर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ऊपर योगी सरकार ने षड़यंत्र के तहत एफआईआर किया है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने इस कार्रवाई को राजनीतिक षड़यंत्र बताया और कहा कि सीएम भूपेश बघेल को यूपी चुनाव में प्रचार करने से रोकने के लिए बीजेपी कई हथकंडा अपना रही है। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को लखनऊ हवाई अड्डे पर रोका गया था। लखीमपुर खीरी जाने से रोका गया अब नोएडा में योगी के अधिकारीयो ने मुख्यमंत्री के खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी है। जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप 5 व्यक्तियों के साथ घर-घर जा कर जनसम्पर्क कर रहे थे। उन्होंने इस दैरान कोविड के प्रोटोकाल का पूरा पालन किया। इसके बावजूद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाया जाना इस बात को बताता है कि भूपेश बघेल के यूपी में चुनाव प्रचार से भाजपा घबराई हुई है। यूपी की जनता छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री को सुनने-देखने लालायित रहती है। उनकी अभी तक हुई बनारस, गोरखपुर की सभाओं में उमड़ी लाखों की भीड़ ने मोदी और योगी की नींद उड़ा दी है। सीएम के खिलाफ एफआईआर करवाना बीजेपी नेताओं की बौखलाहट को दर्शाता है।
भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबरा गई बीजेपी :- मिथिलेश
जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी ने कहा कि ‘कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की रणनीति और कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली सूची के बाद योगी और दूसरे दलों के नेता समझ गए है कि अबकी बार उत्तरप्रदेश में कांग्रेस निर्णायक स्थिति में है। जनता कांग्रेस में अपना भविष्य देख रही है। यूपी में कांग्रेस के स्टार प्रचारक भूपेश बघेल हैं। यूपी के लोग भूपेश के छत्तीसगढ़ मॉडल का सपना अब अपने यहां भी देखने लगे हैं। वहां के किसानों में एक नई आस जगी कि यूपी में कांग्रेस की सरकार बनने पर उनकी उपज की पूरी कीमत मिलेगी, उनका कर्ज भी माफ होगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा कि भूपेश बघेल की स्वीकार्यता और लोकप्रियता से घबराई भाजपा अब उनके चुनाव प्रचार में बाधा डालकर अलोकतांत्रिक कार्य कर रही है। जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर, जिला कांग्रेस कमेटी की महामंत्री दुर्गा ठाकुर, प्रवक्ता सुनील गोलछा, सुमन सोनबोईर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, महामंत्री संजीव चौधरी, केजूराम सोनबोईर ने यूपी मे भाजपा के इशारे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ एफआईआर करने की कड़े शब्दों में निंदा की है।