मुनाफाखोरी-क्या चौकीदार भी चोर है?…अगले दो दिन में काला बाज़ारी करने वालो पर पड़ सकते हैं छापे

दादू सिन्हा, धमतरी।
धमतरी में वैसे तो कोरोना संक्रमण उस स्तर पर नही है कि लॉक डाउन करने की नौबत आये,कोरोना अभी जितनी संख्या में लोगो को नुकसान नही पहुचा पाया है,उस से ज्यादा तेजी से कुछ मुनाफाखोर व्यापारियों ने पहुचा दिया है,ये शर्मनाक सच्चाई है कि धमतरी के मुनाफाखोर ओमिक्रोन से भी ज्यादा तेज़ है,कोरोना महामारी से पहले ही मुनाफाखोरी की महामारी फैल जाती है जिसकी चपेट में वो भी आते है जिन्हें कोरोना नेगेटिव होता है,कालाबाज़ारी के रोग से अभी तक खाद्य विभाग नहीं निपट सका है,उल्टे सूत्रों से ये खबर आ रही है कि,एक सरकारी अधिकारी ने कुछ मुनाफाखोरों से सांठगांठ कर ली है और उन्हें पहले से ही सचेत करते हुए कहा दिया है कि,सोमवार को छापे पड़ सकते है सावधान रहें,अगर ये सच है तो ये चोर और कोतवाल की मिलीभगत जैसा है,अगर सोमवार को छापे पड़ते है तो अपने आप ही इस सूचना की पुष्टि भी हो जाएगी कि,चौकीदार भी चोर है।

बालोद में भी यही हाल

इधर बालोद जिले में भी लॉकडाउन जैसा कुछ हुआ भी नही है और जमकर कालाबाजारी और मुनाफाखोरी शुरू हो गई है। दुकानदारों ने जानबूझकर रेट बढ़ा दिए हैं और कहा जा रहा है कि आगे और रेट बढ़ने वाला है। लोग भी अभी से पैनिक होकर पिछले सालों के लॉकडाउन की तरह अतिरिक्त स्टॉक में सामान खरीद रहे हैं। गुटका गुड़ाखु से लेकर बड़े किराना सामानों में भी बिना लॉकडाउन महंगाई बढ़ने लगी है।

You cannot copy content of this page