4 महीने पहले घर में काम करने वाला राजमिस्त्री निकला चोर, सवा लाख की चोरी का हुआ खुलासा, चोरी कर रेत के ढेर में छिपाया था जेवरात
बालोद/ डौंडी। डौंडी पुलिस ने एक ऐसे राजमिस्त्री को गिरफ्तार किया है। जो एक मकान में 4 महीने पहले काम किया था। इस काम के दौरान ही उसने घर की पूरी रेकी कर ली थी और मौका पाकर उसी घर में चोरी कर ली। चोर से कुल ₹128780 के जेवरात व नकदी बरामद हुए हैं। घटना ग्राम गुदुम के प्यारी राम के घर हुई थी। आरोपी पवन कुमार कोसमा निवासी ग्राम ढोर्रीठेमा का बताया जा रहा है। जो प्यारी राम के घर राजमिस्त्री का काम करने आया करता था। चोरी की घटना 1 नवंबर की रात को हुई थी। पुलिस ने दूसरे दिन ही चोर को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली।
आरोपी से पूछताछ में बात सामने कि उसने चोरी का समान रोड़ किनारे रखे रेत में दबाया था। थाना प्रभारी अनिल ठाकुर और उनकी टीम दमन वर्मा ,राकेश यादव ,अरविंद साहू ,ख़िलावन सिन्हा ने मालमे में 6 घण्टे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 457,380,के तहत जेल भेजा।