आश्रय स्थल में समूह की महिलाएं बना रही गोबर के दीये, स्टॉल लगाकर बेचेंगे
बालोद। राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत जय बंजारी मां क्षेत्रीय संघ से जुड़ी हुई अलग-अलग महिला स्वसहायता समूह की महिलाएं गोबर के जरिए रोजगार के नए अवसर में जुटी हुई है। दिवाली को देखते हुए यह समूह आश्रय स्थल में ही गोबर के लिए तैयार कर रही हैं। जिन्हें वह कम दर पर दिवाली के पहले स्टाल लगाकर बेचेंगे।
घर बैठे गोबर के जरिए इन महिलाओं को रोजगार मिल सके और उनका आर्थिक स्तर सुधर सके इसलिए नगर पालिका सीएमओ रोहित साहू, अध्यक्ष विकास चोपड़ा, सिटी मैनेजर केतन नायक के नेतृत्व में यह महिलाएं दीये तैयार कर रही हैं। अब तक 500 से ज्यादा दीये तैयार की जा चुकी हैं। जिन्हें फिर पेंटिंग करके अलग-अलग डिजाइन में स्टॉल सजाया जाएगा।
इस काम में अध्यक्ष चित्ररेखा साहू, सचिव शकुन गौतम, कोषाध्यक्ष अनीता देशमुख, संतोषी दुबे, देविका, कुमारी दुबे, पूर्णिमा चंद्राकर, स्वाति दुबे, पुष्पा देशमुख, कमला चंद्राकर, कामिनी चंद्राकर, लक्ष्मी साहू, कुलेश्वरी साहू सहित अन्य महिलाएं जुटी हुई है।