ट्रेनिंग : जिले की मितानिन सीख रही अपने काम की बारीकियां, प्रशिक्षक बोले- मितानिन पर किसी काम के लिए दबाव नहीं डाल सकते
सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में कई महत्वपूर्ण विषय
देवरीबंगला। मितानिन की जवाबदेही समुदाय के प्रति है। समुदाय ही मितानिन को चुनता है। मितानिन किसी प्रकार की कर्मचारी नहीं है। मितानिन पर किसी काम के लिए दबाव नहीं डाला जाना है। मितानिन का काम है अच्छे स्वास्थ्य के लिए जो जरूरी है उसमें अपने पारा को मदद करना और उससे बचाव के लिए समुदाय को जागरूक व मजबूत बनाना है। मितानिन स्वास्थ्य और उससे जुड़ी हुई चीजों को समझाती है। वह पारा में मुखिया का काम करती है। राज्य स्वास्थ्य संसाधन केंद्र एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्मदाधाम सुरसुली में स्वास्थ्य मितानिन कार्यक्रम के तहत 26 वां चरण प्रशिक्षण के दौरान मितानिन की भूमिका विषय पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान मितानिन प्रशिक्षक केशव शर्मा ने बताया कि मितानिन को अनावश्यक सर्वे करने, फार्म भरने एवं रिपोर्टिंग के लिए कोई भी दबाव नहीं डाल सकता। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव ने नवंबर 2015 में आदेश जारी किया है। कई बार मितानिन को स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों द्वारा सर्वे करने, डेली रिपोर्टिंग करने, प्रपत्र भरने का दबाव डाला जाता है। ऐसा करना सही नहीं है। मितानिन समुदाय को जागरूक करने के लिए है ना कि कागज भरने के लिए। मितानिन की ड्यूटी लगाया जाना भी उचित नहीं है। मितानिन प्रशिक्षक खेमिन झारिया ने स्वास्थ्य पर समझ, गर्भवती में खतरे के लक्षण तथा नवजात बच्चे को गर्म रखना विषय पर प्रशिक्षण दिया। चार ग्रुप में 100 से अधिक मितानिन प्रशिक्षण ले रहे हैं। एक अन्य ग्रुप में मितानिन प्रशिक्षक ऐश्वर्यामति तिवारी एवं अंकालूराम कोसमा ने निमोनिया, सड़क दुर्घटना, मितानिन कल्याण कोष, सरोज मेश्राम व नीरा बहेंद्र ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर, बीपी एवं शुगर, सिकलसेल एनीमिया, नाक कान गला से संबंधित सामान्य समस्याएं, तथा बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल पर प्रशिक्षण दिया। मितानिन पर प्रशिक्षक सीमा यादव व डामिन साहू ने जलवायु परिवर्तन एवं धुआं रहित चूल्हा, मानसिक स्वास्थ्य, मानसिक बीमारी में मितानिन की भूमिका पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के प्रथम बीच में ब्लॉक समन्वयक शोभा शर्मा उपस्थित थी। शनिवार को दूसरा बेच में नैन साहू एवं अन्य बेच में अनीता रामटेके एवं चंद्रप्रभा सुधाकर प्रशिक्षण में उपस्थित रहेगी।