नववर्ष में बोरतरा में बह रही राम भक्ति की धारा, दो दिवसीय मानस सम्मेलन के उद्घाटन में पहुंची विधायक संगीता सिन्हा
बालोद/गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम बोरतरा, जो कि विधायक संगीता सिन्हा का गृह ग्राम भी है, में इन दिनों दो दिवसीय मानस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। नव वर्ष पर भक्ति की धारा इस गांव में बह रही है। नव ज्योति मानस समिति व समस्त ग्राम वासियों के तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संगीता सिन्हा ने किया। जहां विभिन्न क्षेत्रों से आई मंडलियां क्रमबद्ध प्रस्तुति दे रहे हैं। उद्घाटन मंच को संबोधित करते हुए विधायक संगीता सिन्हा ने ग्रामीणों को राम के बताएं मार्गो पर चल कर अपने जीवन को भी आदर्श बनाने की कोशिश करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम का जीवन हमें बहुत ही सीख देता है। हम सभी को उनका अनुसरण करना चाहिए। इस तरह के आयोजन से गांव में भी भक्ति का माहौल और शांति का वातावरण निर्मित होता है। नव वर्ष के पावन अवसर पर इस तरह रामायण में रमने का शुभ अवसर ग्रामीणों को मिला है। इसका लाभ उन्होंने सभी को उठाने की अपील की। इस उद्घाटन के दौरान विधायक सहित प्रमुख रूप से पिमन साहू, नौशाद कुरैशी, जनपद उपाध्यक्ष तोषण साहू सहित अन्य मौजूद रहे।।