November 22, 2024

मोहल्ले के बच्चों को पढ़ा रहे हैं यूथ विंग के सदस्य

बालोद । मिशन एजुकेशन के अंतर्गत मानव उत्थान सेवा समिति यूथ विंग जिला बालोद के सदस्यों द्वारा जिले के ग्राम खपरी (मालीघोरी), रेंगनी, धौराभाठा में मोहल्ले के बच्चों को पढ़ाने का बीड़ा उठाया है एवं यूथ विंग के सदस्यों द्वारा जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरण भी किया गया।

इस कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए ‘पढ़ई तुंहर दुआर’ अभियान के तहत अपने गांव व मोहल्ले के बच्चों को पढ़ाने का संकल्प लिया है। इस वैश्विक महामारी कोरोना काल में संपूर्ण देश में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद है, ऐसी स्थिति में बच्चों को अध्ययन-अध्यापन कार्य में जोड़े रखने के लिए स्वयंसेवक अपने अपने आसपास के घरों व मोहल्ले के बच्चों को उनके कक्षाओं से संबंधित विषयों के साथ-साथ नैतिक शिक्षा एवं सदाचरण की पढ़ाई करा रहे हैं।

इस अभियान में मिशन एजुकेशन यूथ विंग के सदस्य हितेश्वरी लिल्हारे रेंगनी, महेंद्र भूआर्य धौराभाठा, रीपा पटेल, खिलेश्वरी पटेल, दामिनी पटेल, फतेश पटेल, वेदप्रकाश देशमुख, ग्राम खपरी (मालीघोरी) में 20 से 25 बच्चों का समूह बना कर बच्चों को सक्रिय रूप से पढ़ा रहे हैं।

You cannot copy content of this page