November 22, 2024

सहायक शिक्षकों की मांगे न्यायोचित .. टेसूलाल धुरंधर

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री, पूर्व जिला संयोजक कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बलौदाबाजार-भाटापारा तथा भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य टेसू लाल धुरंधर ने 11 दिसंबर से 109000 शिक्षकों द्वारा राजधानी के बूढ़ातालाब में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए सहायक शिक्षकों की मांगो को न्यायोचित ठहराते हुए उचित समाधान निकालने में हो रहे विलंब पर कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए कहा कि सरकार में आने के पहले सहायक शिक्षकों की जायज मांगों को पूरा करने का वादा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किए थे। उन्हीं वादों को पूरा कराने शिक्षक हड़ताल पर हैं, इस हड़ताल से प्रदेश की शालाओं में पढ़ाई व्यवस्था ठप्प हो गई है। जिसका खामियाजा बच्चों को बेवजह भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के सहायक शिक्षकों के साथ वेतन निर्धारण के मामले में अन्याय हुआ है और यह तभी दूर होगा जब सहायक शिक्षक और शिक्षकों के वेतन में समानुपातिक अंतर हो, उन्होंने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर व पत्र लिखकर सहायक शिक्षकों की मांगों को पूरा करने व वादा निभाने याद दिलाया है साथ ही विलंब होने पर परिणाम भुगतने तैयार रहने की चेतावनी भी दिया है।

You cannot copy content of this page