बालोद जिले के 17 सरपंच तथा 64 पंच के रिक्त पदों पर होगा उपचुनाव, देखिये खबर कहां-कहां मचेगा घमासान?
बालोद। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी (पंचायत) जनमेजय महोबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य निवार्चन आयोग रायपुर द्वारा भारत का संविधान के अनुच्छेद 243-ट सहपठित छ.ग. पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 42 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत निवार्चन नियम 1995 के नियम 18 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य निवार्चन आयोग द्वारा राज्य अंतर्गत जिलों के लिए आम निवार्चन व उप निवार्चन हेतु जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचों एवं पंचों के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आम निवार्चन व उप निवार्चन हेतु छ.ग. पंचायत निवार्चन नियम 1995 के नियम 28 की अपेक्षा अनुसार समय-अनुसूची (कायर्क्रम) जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निवार्चन अधिकारी ने बताया कि उक्त निर्देश के परिपालन में जिले में 64 पंच व 17 सरपंच के पद रिक्त हैं, जिनके लिए उप निवार्चन कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ राज्य निवार्चन आयोग द्वारा जारी समय-सूची (कायर्क्रम) के अनुसार निवार्चन की सूचना का प्रकाशन 28 दिसम्बर 2021 को प्रातः 10.30 बजे, नाम निदेर्शन पत्र प्राप्त करना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण संबंध में सूचना का प्रकाशन तथा मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। नाम निदेर्शन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 03 जनवरी 2022 अपरान्ह 03 बजे तक, नाम निदेर्शन पत्रों की संवीक्षा (जांच) करने की तिथि 04 जनवरी 2022 को प्रातः 10.30 बजे से, अभ्यथिर्ता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 06 जनवरी 2022 अपरान्ह 03 बजे तक, निवार्चन लड़ने वाले अभ्यथिर्यों की सूची तैयार करना और निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन 06 जनवरी 2022 को अपरान्ह 03 बजे के बाद, निवार्चन लड़ने वाले अभ्यथिर्यों की सूची का प्रकाशन 06 जनवरी 2022 को प्रतीक आबंटन के तुरंत बाद, मतदान (यदि आवश्यक हो) 20 जनवरी 2022 को प्रातः 07.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक, मतगणना मतदान केन्द्रों में मतदान के तुरंत बाद, यदि आवश्यक हो तो तहसील, खण्ड मुख्यालय पर 21 जनवरी 2022 को अपरान्ह 03 बजे से, सारणीकरण एवं निवार्चन परिणाम की घोषणा पंच एवं सरपंच के मामलों में 22 जनवरी 2022 खंड मुख्यालय में प्रातः 9.00 बजे से किया जाएगा।
कहाँ कितने पद हैं रिक्त
जनपद पंचायत बालोद अंतर्गत ग्राम पंचायत करहीभदर, ग्राम पंचायत चिचबोड़ और ग्राम पंचायत बेलमांड के खाली सरपंच पद तथा ग्राम पंचायत अमोरा के वार्ड 12, 13, ग्राम पंचायत डेंगरापार के वार्ड 8, ग्राम पंचायत हीरापुर के वार्ड 15, ग्राम पंचायत खेरथाडीह के वार्ड क्रमांक 1, ग्राम पंचायत भेंडिया नवागंाव के वार्ड क्रमांक 15, ग्राम पंचायत पोण्डी के वार्ड 9, ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के वार्ड 12, ग्राम पंचायत बिरेतरा के वार्ड क्रमांक 6, ग्राम पंचायत खैरतराई के वार्ड 10 में चुनाव होगा।
गुरुर ब्लाॅक में सरपंच के 6 पदों के लिए चुनाव होगा
जनपद पंचायत गुरूर अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरतरा, ग्राम पंचायत दुपचेरा, ग्राम पंचायत अरमरीकला, ग्राम पंचायत बड़भूम, ग्राम पंचायत चिटौद और ग्राम पंचायत बोड़रा के रिक्त सरपंच पद तथा ग्राम पंचायत अकलवारा के वार्ड क्रमांक 6, ग्राम पंचायत अरमरीकला के वार्ड क्रमांक 5, ग्राम पंचायत दर्रा के वार्ड क्रमंाक 4, ग्राम पंचायत बोहारडीह के वार्ड क्रमंाक 10, ग्राम पंचायत कन्हारपुरी के वार्ड क्रमांक 02, ग्राम पंचायत फागुन्दाह के वार्ड क्रमांक 04 में पंच पद के लिए चुनाव कराया जाएगा।
गुंडरदेही में ऐसी स्थिति
जनपद पंचायत गुंडरदेही अंतर्गत ग्राम पंचायत भरदाकला, ग्राम पंचायत पेण्ड्री, ग्राम पंचायत जोरातराई, ग्राम पंचायत खुटेरी (खे), ग्राम पंचायत कोड़ेवा और ग्राम पंचायत खुटेरी (भट) के रिक्त सरपंच पद तथा ग्राम पंचायत खेरूद के वार्ड क्रमांक 3, ग्राम पंचायत पिरीद के वार्ड क्रमांक 4, 17 के रिक्त पंच पद के लिए चुनाव होगा।
लोहारा में सरपंच के पद के लिए यहां चुनाव कराया जाएगा
जनपद पंचायत डौंडीलोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत बीजाभंाठा के रिक्त सरपंच पद तथा ग्राम पंचायत भेड़ी(सु) के वार्ड क्रमंाक 1, ग्राम पंचायत सिवनी के वार्ड क्रमंाक 09, ग्राम पंचायत पिंगाल के वार्ड क्रमांक 11, 12, 13, ग्राम पंचायत बीजाभांठा के वार्ड क्रमांक 02, ग्राम पंचायत फरदफोड़ के वार्ड क्रमांक 19, ग्राम पंचायत घीना के वार्ड क्रमांक 08, ग्राम पंचायत मंगचुवा के वार्ड 2, ग्राम पंचायत सुरेगांव के वार्ड क्रमांक 12, ग्राम पंचायत राघोनवागांव के वार्ड 3, 6, ग्राम पंचायत पिनकापार के वार्ड 5, ग्राम पंचायत किल्लेकोड़ा के वार्ड 3 के रिक्त पंच पद हेतु चुनाव होगा।