दिल्लीवार कुर्मि समाज के अधिवेशन में एक जोड़े का हुआ विवाह
समोदा में दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का 51वां अधिवेशन प्रारंभ
समोदा से लौटकर हरिवंश देशमुख , मालीघोरी । ग्राम समोदा में शनिवार को दिल्लीवार कुर्मी क्षत्रिय समाज का 51वां वार्षिक अधिवेशन प्रारंभ हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल थे अध्यक्षता समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र हरमुख ने की इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विजय बघेल ने छत्तीसगढ़ निर्माण में भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को याद करते हुए अपना उद्बोधन दिया इस दौरान दूसरी बार दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष बने डॉ राजेंद्र हरमुख को बधाई दिया साथ ही सम्मानित होने वाली सभी प्रतिभाओं को भी अभिनंदन किया उन्होंने कहा कि अधिवेशन सामाजिक चिंतन का उचित मंच है यहां से समाज विकास की दिशा तय होती है उन्होंने समाज के लोगों से आग्रह किया कि समालोचक बने आलोचक नहीं।
उन्होंने कहा कि दिल्लीवार कूर्मि समाज के दाऊ ढालसिंह दिल्लीवार को हमेशा सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए याद किया जाएगा उन्होंने सभी व्यक्तियों से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया इस दौरान समाज के लोगों ने मुख्य अतिथि विजय बघेल का विशाल पुष्पमाला से स्वागत किया समाज के कोहका सर्किल के द्वारा समोदा में कुर्मि भवन व शिवाजी की मूर्ति स्थापना की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा इस दौरान सर्किल के पदाधिकारी गिरीश देशमुख,गोपी देशमुख,बलराम देशमुख,चंद्रिका देशमुख,कौशल देशमुख आदि उपस्थित थे इनके अलावा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ राजेंद्र हरमुख,महामंत्री अशोक देशमुख,उपाध्यक्ष यशवंत दिल्लीवार,कोषाध्यक्ष मिलाप देशमुख सहित समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजन में अति विशिष्ट अतिथि नर्मदा प्रसाद गौतम,गणेशिया बाई देशमुख,कमलेश दिल्लीवार रहे।
इससे पूर्व शुक्रवार की संध्या में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें समाज के 18 कवियों ने अपनी उपस्थिति दी वहीं शनिवार को सुबह समाज के महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाल कर गली भ्रमण किया गया समाज की समाज की महिला एवं युवा समितियों का अधिवेशन भी हुआ जिसमें महिला समिति के आयोजन में अध्यक्ष प्रीती देशमुख,उपाध्यक्ष अमिता हरमुख, सचिव पुष्पा पिपरिया,कोषाध्यक्ष पूर्णिमा देशमुख सहित ममता देशमुख,नंदनी देशमुख माया अमृत आदि सक्रिय रही। महिला समिति द्वारा एक जोड़ी का आदर्श विवाह कराया गया जिसमें हरिशंकर ग्राम जंजगिरी संग रेणुका ग्राम झोला परिणय सूत्र में बंधे वही युवा समिति के आयोजन में वक्ताओं ने समाज विकास के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया युवा कार्यक्रम में युवा अध्यक्ष योगेश्वर देशमुख,सचिव अशोक गौतम,धनेश्वर देशमुख,वीरेंद्र देशमुख,नंदकिशोर देशमुख,हुपेंद्र देशमुख,डेमन देशमुख आदि सक्रिय रहे। साथ ही युवा युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर प्रीतपाल बेलचंदन,सुरेंद्र देशमुख,रामसहाय देशमुख,कालीशरण देशमुख,इंद्र कुमार देशमुख आदि उपस्थित रहे।
इनका हुआ सम्मान
समोदा से विश्राम सिंह देशमुख, राजाराम देशमुख, धनुष दिल्लीवार, गणेशिया देशमुख, महेंद्र दिल्लीवार, चैतसिंह देशमुख, मन्नूलाल देशमुख, छन्नूलाल देशमुख, दुलार देशमुख, गैंदसिंह देशमुख, मुरारी देशमुख, टीकम देशमुख, देवलाल देशमुख, भुवन दिल्लीवार, हीरामणी देशमुख, भटगांव से कुलेश्वर गौतम, कृष्णमुरारी देशमुख, कोहका से सहजराम देशमुख, गंगाराम देशमुख, रामेश्वर देशमुख, भागवत प्रसाद देशमुख, जामुल से भगवती देशमुख, रिसाली से विष्णु देशमुख, अंजोर देशमुख, साधूलाल देशमुख, सोमनाथ देशमुख, भुनेश्वर देशमुख, केदार देशमुख शामिल हैं।