November 22, 2024

मुख्यमंत्री का आगमन 28 दिसंबर को गोड़मर्रा में प्रस्तावित, तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंचे विधायक निषाद

बालोद। जिले में जल्द ही मुख्यमंत्री का आगमन होने वाला है। 28 दिसंबर को सुरेगांव के पास ग्राम गोड़मर्रा में मुख्यमंत्री के आने की तैयारी चल रही है। जहां पर पंडाल मंच व अन्य सभी कार्य शुरू हो चुके हैं। आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि पहुंचने लगे हैं। इस क्रम में रविवार को संसदीय सचिव व विधायक कुंवर निषाद भी तैयारी का जायजा लेने के लिए पहुंचे। 28 दिसम्बर को यहां भारत रत्न स्व. राजीव गांधी के मूर्ति अनावरण में मुख्यमंत्री का आगमन होना है। संसदीय सचिव छ.ग.शासन एवं विधायक गुंडरदेही कुंवर सिंह निषाद ने सभा स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा एवं निरीक्षण किए। ज्ञात हो कि विगत दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में बालोद जिले के यादव महासभा और गोडमर्रा ग्रामवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की थी। यादव महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री बघेल को यादव महासभा बालोद के सम्मेलन में शामिल होने का न्यौता दिया। विकासखंड डोंडीलोहारा अंतर्गत गोडमर्रा ग्राम के निवासियों ने मुख्यमंत्री को ग्राम में पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था। इसके बाद अब मुख्यमंत्री गोड़मर्रा आएंगे। शासन- प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। हालांकि अभी प्रोटोकॉल जारी नहीं हुआ है।

You cannot copy content of this page