जेवरतला में महिला जागृति सम्मेलन में हुआ गोद भराई व अन्नप्रासन
अर्जुन्दा। महिला बाल विकास परियोजना गुंडरदेही के अंतर्गत भरदा कला सेक्टर भरदा के ग्राम जेवर तला में महिला जागृति सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्रासन भी किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्र के पूर्व जनपद सदस्य क्रांति भूषण साहू ने उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है तथा किसी प्रकार की गर्भवती माताओं व शिशु वती माताओं में समस्या या झिझक को दूर किया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम पंचायत के जेवरतला के सरपंच भारती साहू ने कहा कि महिला बाल विकास के द्वारा किया जा रहा यह सम्मेलन हम सब महिलाओं के लिए प्रेरणादायक है। इस अवसर पर महिलाओं के लिए कुर्सी दौड़ के अलावा अन्य रोचक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। जागृति सम्मेलन में उपस्थित सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती रुकमणी साहू के द्वारा महिला बाल विकास से संबंधित सभी योजनाओं की जानकारी दी गई।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से लक्ष्मी, मेघ लता साहू, फूलबासन लहरी, मीरा देशमुख प्रीति साहू, नीरा साहू, जयंती साहू, लक्ष्मी सूर्यवंशी, उत्तरा बाई, लक्ष्मी देशमुख, प्रमिला साहू, गोदावरीबाई सहित सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थे।