जब पद्मश्री डॉ बारले खुद पंथी गीत गाते नृत्य करते नजर आए अपने ससुराल में, देखने व उनके सम्मान में सांकरा ज में जुटी भीड़, सतनामी समाज ने किया था आयोजन
समाज ने पर्वतारोही यशवंत टंडन व कुमारी पल्लवी जोशी का भी सम्मान किया मंच पर
बालोद। मानव समाज को मनखे मनखे की पहचान कराने वाले व सत्य ईश्वर है का बोध देने वाले महान समाज सुधारक संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जी के 265 वीं जयंती समारोह कार्यक्रम सांकरा ज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डॉ आर एस बारले जी का भव्य आत्मीय सम्मान किया गया। बता दें कि सांकरा ज डॉक्टर बारले का ससुराल भी है। सतनामी समाज के लोगों ने उनका सम्मान समारोह रखा था। अपने ससुराल में अपने पुराने दिनों को उन्होंने याद भी किया। यह उनका नाना गांव भी है।
साथ ही वे खुद इस मंच पर पंथी नृत्य कलाकारों के साथ पंथी गीत गाते हुए थिरकने लगे। जो आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने खुद मंच पर प्रस्तुति दी जिन्हें लोग अब तक यूट्यूब चैनल, बड़े प्रतियोगी मंच या टीवी पर देखते थे, उन्हें सामने देखने की जिज्ञासा लोगों में रही।
कार्यक्रम की शुरुआत बाबा जी के द्वारा मानव कल्याण हेतु निराकार परमात्मा की स्वरुप जैतखाम वाहन पर झांकी सजाकर तीन पंथी दलों की मनमोहक प्रस्तुति के साथ डीजे साउंड के धून में थिरकते युवकों की टोली गांव के गली-कूचों पर गुजरते हुए बस स्टैंड सतनाम भवन में स्थापित मिनी माता जी के पूजा पाठ करने के बाद सभी अतिथि जनों का स्वागत सत्कार करते हुए बाबा जी के जैतखाम पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ बारले व संजय बारले जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद सहित सभी अतिथि जनों के द्वारा जैतखाम पूजा पाठ कर जिलाध्यक्ष संजय बारले के द्वारा पालो चढ़ाया गया।
इस दौरान विशेष अतिथि के रूप में पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा भी पहुंचे थे। इधर रात में मंचीय कार्यक्रम में समस्त अतिथियों का समाज द्वारा हार माला बैच व साल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। मंच पर अपने उद्बोधन भाषण देते हुए पद्मश्री डॉ बारले ने सत्तर दशक बाद पद्मश्री सम्मान मिलने को समाज का सम्मान के साथ पंथी कलाकारों का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को सतमार्ग पर चलते हुए सतकर्मों के द्वारा कोई भी सम्मान मिलता है । कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे संजय बारले ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में समाज को और ध्यान देना होगा और सामाजिक एकता भाई चारे से समाज का विकास करना होगा ।
कार्यक्रम में मंच पर स्वागत भाषण विजय बघेल प्रदेश संयोजक नीज निवास ग्राम सांकरा ज ने ग्राम की सामाजिक संरचना सहित वर्षों से गांव में संचालित सामाजिक रीति नीति जैसे मृत्यु भोज बंद ,कफन के बदले सहयोग राशि प्रदान करना सहित अनेकों बातो पर समाज का ध्यान आकर्षित कराया । मंच को संबोधन पवन जोशी ,जगदीश देशमुख राष्ट्रपति सम्मानित ,नितीश गेन्डरे श्रीमति कीर्तिका साहू जिला पंचायत सदस्या, वारुणी देशमुख सरपंच
सांकरा ज ने किया ।
जिला पंचायत सदस्य ने अपने मद से दो लाख रुपये की राशि गली सिमेंटी करण हेतु व नितीश ने जैतखाम भवन के सीढ़िया पर स्टील रैलिंग व टाइल्स के लिए राशि प्रदान करने की घोषणा की। सतनामी समाज के द्वारा मनोरंजन हेतु सतनाम भजन मालिक राम लहरे व साथी हाथाडाढु बेमेतरा के कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में जयंती पर्व पर तीनों पंथी पार्टी का सम्मान साल श्रीफल व मोंमेटो भेंट कर किया । इस दौरान समाज का गौरव बढाने वाले जिले के दो पर्वतारोही यशवंत टंडन व कुमारी पल्लवी जोशी, साथ ही पत्रिकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए जगन्नाथपुर के दीपक यादव का भी सम्मान मंच पर किया गया।
मंच संचालन भूपेंद्र चाणक्य प्रदेश प्रवक्ता सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ने किया व आभार प्रशांत बघेल अध्यक्ष सतनामी समाज सांकरा ज ने किया ।