November 22, 2024

शिक्षक और सरकार आमने-सामने, 14 दिन से हड़ताल कर रहे शिक्षकों को जारी हुआ एक पक्षीय कार्रवाई का नोटिस तो जवाब पहुंचा हम तो पहले से सूचना देकर आए हैं

बालोद । लगभग 14 दिनों से चल रहे सहायक शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल में अब आमने-सामने की स्थिति आ गई है। शिक्षक और शिक्षा अधिकारी यानी सरकार आमने सामने आ गए हैं और सरकार के निर्देशों के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी नोटिस तलब की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं। हालांकि इस नोटिस का कोई असर नहीं हुआ है और बकायदा हड़ताल कर रहे सहायक शिक्षक नोटिस का संयुक्त जवाब भी दे चुके हैं कि हम तो जिला प्रशासन व विभाग को आंदोलन की पूर्व से सूचना देकर ही हड़ताल पर आए हैं। इसलिए हम पर कार्रवाई अनुचित है। बालोद सहित सभी ब्लॉक के अलावा बालोद जिले की एक टीम रायपुर में भी इस हड़ताल में डटी हुई है। सहायक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख का सभी साथियों से कहना है कि वे घबराए नहीं। नोटिस से कुछ नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा निलंबन और बर्खास्तगी होगी लेकिन हम सरकार के सामने अड़े रहेंगे और बर्खास्तगी तक को भी शूट करवाकर लौटेंगे अपनी शून्य करवाकर ही आएंगे। हमें पीछे नहीं हटना है। तो वहीं नोटिस जारी होने पर बालोद के सहायक शिक्षकों ने डीईओ से मुलाकात कर उन्हें संयुक्त जवाब भी पेश किया। वहीं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस के विरोध में प्रदर्शन भी किया गया। रायपुर बूढा तालाब में वेतन विसंगति की मांगों पर आंदोलन में बैठे छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन की हड़ताल 14 वा दिन भी जारी है। बालोद जिले के सैकड़ो सहायक शिक्षक अपनी एकजुटता दिखाते हुए बूढा तालाब रायपुर में धरना स्थल के पास एकत्रित होकर डीईओ द्वारा प्रेषित की गई कारण बताओ नोटिस का विरोध प्रदर्शन करते हुए सैकड़ो सहायक शिक्षकों के द्वारा होली जलाया गया। जिलाध्यक्ष हरमुख द्वारा कहा गया कि हम किसी सहायक शिक्षको के साथ अनहोनी नही होने देंगे। निश्चिन्त रहे।इस अवसर पर सहायक शिक्षक अपनी रोष दिखाते हुए सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते नजर आये।


सहायक शिक्षक फेडरेशन जिला बालोद के जिला पदाधिकारी द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने का स्पष्टीकरण पूरे बालोद जिले का कारण बताओ नोटिस का सामूहिक रूप से 2295 सहायक शिक्षको का जवाब दे दिया गया है। जिस पर डीईओ पी सी मर्कले के साथ सकारात्मक चर्चा हुई। उनका कहना है जो निर्देश शासन से प्राप्त होगा उसी का पालन किया जायेगा। अपने तरफ से कोई भी कार्रवाई नही किया जायेगा। गोपनीय चरित्रावली के बारे में संघ तरफ से कहा गया कि हड़ताल से आने के बाद सभी का सामूहिक रूप से सीआर भराया जाये। इस बारे में डीईओ द्वारा सकारात्मक चर्चा हुई और सहयोग करने की बात कही गई।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेंद्र हरमुख ,अनिल दिल्लीवार ,ख़िलानंद साहू,मोहन सिन्हा,एलेन्द्र यादव ,अश्वनी सिन्हा, संदीप दुबे,दुलार कौशिक, खेमन्त साहू,संतोष मंडावी,प्रवीण चन्द्राकर, निर्मल दुबे ,ठाकुर राम ,परमानंद साहू,अमित प्रजापति,चित्रमाला राठी
योगेश्वरी देवांगन,गंगा साहू,रुपा चंद्राकर,वेदिका साहू, दीपक पटेल,अमृत चंद्राकर ,बरखा साहू बुद्धनतींन् पटेल , आरती वर्मा कमलेश्वरी राज ,चोवाराम अनिल देवांगन,कमल कांत साहू भूषण राम ,डोमार धलेन्द्र सहित सैकड़ो शिक्षको ने साथ दिया।

You cannot copy content of this page