November 22, 2024

BreakingNews – जिला अस्पताल बालोद में फिर लापरवाही प्रसव के लिए लाई गई पत्नी की मौत, पति सहित परिजनों ने शव लेने से किया इनकार , गर्भ में है दो बच्चे

हंसराज साहू,बालोद। जिला अस्पताल में लापरवाही के चलते एक बार फिर एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है। महिला ग्राम पारा गांव उमरा दाह की बिटान बाई देवांगन बताई जा रही है। जिनके पति कुमेश्वर देवांगन का कहना है कि प्रसव में लापरवाही हुई है। प्रसव पीड़ा के दौरान उनकी पत्नी को भर्ती कराया गया था। स्थिति बिगड़ रही थी लेकिन डॉक्टरों ने ठीक से ध्यान नहीं दिया। जब हमने रिफर करने की बात कही तो कहने लगे कि डॉक्टर हम पर ही जिम्मेदारी थोपने लगे कि अगर कुछ हुआ तो स्वयं जिम्मेदार होंगे।

सुबह 5:00 से 6:00 के बीच उनकी पत्नी की मौत हो गई। सोनोग्राफी रिपोर्ट में बताया गया था कि गर्भ में 2 बच्चे हैं। इधर नाराज परिजन अब शव लेने से इंकार कर रहे हैं। मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग हो रही है। अब देखने वाली बात होगी कि प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है। पहले भी इसी तरह कई गंभीर केस में तो कभी प्रसव पीड़िता की मौत या तो रिफर के दौरान हुई है या फिर नवजात की जान भी चली गई है।

एक मौत इधर फिर लापरवाही
तो वहीं जहां सुबह महिला की मौत हुई है तो वही आमापारा की एक महिला को भी प्रसव के लिए भर्ती कराया गया है। उनके पति का भी कहना है कि कोई भी डॉक्टर देखने के लिए नहीं आए हैं। स्थिति बिगड़ रही है। पति कृष्ण कुमार का कहना है कि पत्नी को डाक्टर देखे नहीं है, आखिर लापरवाही क्यों की जाती है समझ नहीं आता।

You cannot copy content of this page