वाजपेई जी की जयंती एवं जिला प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी को लेकर जिला भाजपा की हुई बैठक , 25 से विविध आयोजन
बालोद । पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की 97 वी. जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाने बालोद जिला स्तर पर भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण वर्ग की तैयारी को लेकर प्रमुख जिला पदाधिकारियों मंडल अध्यक्षों व मोर्चा के जिला अध्यक्षों की बैठक रखी गई। ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की जयंती 25 दिसंबर को जिला मुख्यालय बालोद में अटल जी के व्यक्तित्व व कृतित्व तथा उनके द्वारा रचित काव्यांजलि भाषणों पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन एवं श्रद्धांजलि सभा का कार्यक्रम रखा जाएगा। जिसके बाद 26 व 27 दिसंबर को जिले के समस्त मंडलों में तथा 28 दिसंबर को मंडलों के समस्त बुथो में श्रद्धांजलि कार्यक्रम भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा
प्रशिक्षण वर्ग की रूपरेखा
बालोद भाजपा के समस्त मंडलों में प्रमुख कार्यकर्ताओं का जिला स्तर पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 3,4 व 5 जनवरी को होगा। जिसमें 15 सत्र में प्रदेश के नेताओं द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को संगठनात्मक व विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षित किया जाएगा। जिसकी संपूर्ण व्यवस्था को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में व्यवस्था हेतु बैठक रखी गई। विभिन्न व्यवस्था हेतु प्रभारियों की नियुक्ति की गई।
28 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन
भाजपा जिला बालोद के सातो मोर्चा युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा ,अनुसूचित जनजाति मोर्चा ,किसान मोर्चा ,अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा संयुक्त रुप से अटल जी की जयंती के अवसर पर 28 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। साथ ही वृद्ध आश्रमों में फल वितरण का आयोजन किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,जिला महामंत्री देवेंद्र जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष प्रशिक्षण वर्ग सह प्रभारी राकेश छोटू यादव, जिला मंत्री शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर, नरेश साहू ,संजय दुबे ,लोकेश श्रीवास्तव ,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू, दुष्यंत सोनवानी, टिनेश्वर बघेल ,कौशल साहू, रुपेश सिन्हा, सहित कमलेश सोनी भाजपा जिला मोर्चा के अध्यक्ष युवा मोर्चा आदित्य पिपरे, किसान मोर्चा तोमन साहू, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जितेंद्र साहू, अनुसूचित जाति मोर्चा मालती जोशी, अल्पसंख्यक मोर्चा कासिम कुरेशी, मंडल महामंत्री संतोष कौशिक, पवन सोनबरसा, रामनारायण धनकर ,थानसिंह मंडावी, वीरेंद्र साहू, दानेश्वर मिश्रा, राजिव शर्मा, मन्नू झोरी विशेष रूप से उपस्थित रहे।