जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष के निरीक्षण के दौरान खुली सोसाइटियों व बैंकों में व्यवस्था की पोल,देखिये कहां किस तरह की मिली खामियां?
सुरेगाव खरीदी केंद्र में नही किया गया भौतिक सत्यापन, नोडल अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश
बालोद। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा व उनकी टीम मंगलवार को बालोद जिले के अलग-अलग सोसाइटी व जिला सहकारी बैंकों में आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए पहुंची। इस दौरान कई जगह व्यवस्था की पोल खोली। जिस पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और संबंधित अधिकारियों पर कार्यवाही के निर्देश दिए।
सेवा सहकारी समिति सुरेगाव का जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान जब निरीक्षण किया तो प्रति शनिवार को धान खरीदी का भौतिक सत्यापन किया जाता है वह नही किया गया था। समिति के नोडल अधिकारी गोपाल दास साहू को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने समिति में धान बेचने आये किसानों से चर्चा भी किया। उन्होंने कांटा किये हुए धान का कांटा कराया, खरीदी से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान किसानों सहित समिति के प्रबंधक व कर्मचारी मौजूद थे।
बैंक के सामने जमीन पर बैठे थे किसान ,कुर्सी लगाने के दिए निर्देश, बैंक में भीड़ कम करने एटीएम लगवाने की भी मांग
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा अर्जुंदा में भी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक दुर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बैंक में लेनदेन करने आए किसान जमीन पर बैठे थे उसे देखकर उन्होंने तत्काल कुर्सी की व्यवस्था कराई एवं आगे से जो बुजुर्ग बैंक में आ रहे हैं उन लोगों के लिए कुर्सी की रखने निर्देश दिए।। इसके अलावा उन्होंने किसानों से चर्चा भी किया। ग्राम अर्जुंदा के महिला भुनेश्वरी राय एवं शतरूपा राय ने कहा भीड़ ज्यादा हो रही है। उससे बचने के लिए एटीएम लगाने की भी मांग रखी। उन्होंने पैसा निकालने के लिए बैंक पहुंचे किसानों से बैंक के बारे में जानकारी लिया। भीड़ अधिक हो जाने के कारण बैंक के कर्मचारियों को जल्दी कार्य करने के निर्देश दिए। कुर्दी के किसान कोमेंद्र देशमुख ने समिति धान जाम होने की जानकारी दी।