शहीदों को नमन-मिशन विजय, में शहादत हुए वीर जवानों को बालोद में दी गई श्रद्धांजलि
बालोद। जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी बालोद व लाटाबोड, साथ ही नेहरू युवा केन्द्र बालोद स्वयं सेवकों ने मिशन विजय, में शहादत हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। साथ ही शहीदों हुए जवानों को याद किए , जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर लाटाबोड तथा अन्नपूर्णा पैलेस व, जय स्तम्भ चौक में सारे बच्चों ने मिल कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किए। जहां बच्चों में मोमबत्ती जला कर शहीदों याद किए। वहीं भारत माता की जय, विजय दिवस अमर रहे की जोरदार जयकारों से अविभूत हुए। इस विजय दिवस समारोह में जिला मार्शल आर्ट्स एकेडमी, नेहरू युवा केंद्र के 60 बच्चें युवा शामिल हुए और विजय दिवस सन 1971 में 13 दिन तक चले युद्ध के बाद 16 दिसंबर को भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर जीत हासिल की थी। तब से इस दिन को विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। पाकिस्तान पर हुई इस फतेह में शहर के भी योद्धाओं ने अदम्य साहस का परिचय दिया था। ये योद्धा आज भी उस दौर को याद कर जोश से ओतप्रोत हो जाते हैं, इस प्रकार विवेचन किए,जिनका मार्गदर्शन , एकेडमी के मास्टर, वासु निखिल, कोच खोगेश्वरि गेंद्रे, मोनेष साहू, द्रोण साहू, यामिनी कौमार्य, अंजली धनकर, लिकेश्वर साहू, उपासना निषाद ,आदित्य घिलेंद्र, तथा, स्वयं सेवक व आस पास के आम जनता उपस्थित रहे।