हाथी हो रहे हिंसक, जबकसा में बैल का शिकार, ग्रामीणों में दहशत
बालोद/डौंडी। डौंडी ब्लॉक के ग्राम जबकसा में हाथी अब हिंसक होने लगे हैं। रविवार को हाथियों के दल ने एक किसान के बैल को ही मार डाला। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत बढ़ गई है तो ही विभाग के लिए भी चुनौती बढ़ी हुई है। दिन में तो हाथी जंगल व खेत में रहते हैं लेकिन रात में गांव की ओर घुस जाते हैं। कई बार दिन में ही खेतों में किसानों से हाथी का आमना-सामना हो रहा है।
किसानों की फसल को भी हाथी तहस-नहस कर रहे हैं। कटी फसल को भी हाथी रौंद रहे हैं तो वहीं इस संकट से बचने के लिए ग्रामीण रतजगा करने को भी मजबूर हैं। हाथियों का उत्पात थमने को नाम नहीं ले रहा है। जबकसा के श्रवण नुरोटी के बैल को हाथियों ने पैरों से रौंद कर मार डाला है। जब वन विभाग की टीम सर्चिंग के लिए निकली तो इसका खुलासा हुआ है। डौंडी के रेंजर पुष्पेंद्र साहू ने कहा कि हमारी टीम लगातार डटी हुई है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे सावधानी बरतें। हाथी को किसी तरह से ना छेड़े।