November 22, 2024

बालोद में साहू समाज का चर्चित युवक युवती परिचय सम्मलेन व वार्षिक सामाजिक पत्रिका तैलिक ज्योति का विमोचन 19 को

बालोद. जिला साहू संघ द्वारा जिला मुख्यालय गंजपारा स्थित महादेव भवन में 19 दिसम्बर रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय साहू युवक युवती परिचय सम्मेलन,वार्षिक सामाजिक पत्रिका तैलिक ज्योति अंक क्रमांक 10 का विमोचन तथा समाज के नव निर्वाचित जिला साहू संघ पदाधिकारियों का थपथ ग्रहण समारोह का आयोेजन किया गया है. समारोह के मुख्य अतिथि हस्तशिल्प कला बोर्ड छग के पूर्व अध्यक्ष दीपक ताराचंद साहू होंगे। समारोह की अध्यक्षता छग प्रदेश साहू संघ अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी करेंगे। विशेष अतिथि साहू संघ प्रदेश महामंत्री टहलसिंग साहू, दुर्ग जिला के वरिष्ठ समाज सेवी राजेन्द्र साहू, प्रदेश सलाहकार पवन साहू, पूर्व विधायक कुमारी मदन साहू, विरेन्द्र साहू, प्रीतम साहू होगे। जिला साहू संघ अध्यक्ष सोमन साहू एवं कार्यकारी अध्यक्ष हलधर साहू ने समाज के समस्त् पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देने. अधिक से अधिक संख्या में समाजिक जनों को कार्यक्रम में शामिल करने के अभियान में जूट जाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। वहीं समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों एवं पालकों को परिचय सम्मेलन में शामिल होने आमंत्रित किया है. तैलिक ज्योति प्रत्रिका के संपादक एवं अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के संयोजक प्रो कमलराम साहू ने बताया कि समाजिक प्रत्रिका में समाज के युवक युवतियों का कलर फोटो, संपर्क नं के साथ व्यक्तिगत् पूर्णजानकारी उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही प्रत्रिका में समाज की आराध्य देवी भक्तमाता कर्मा की जीवनी, दानवीर भामाशाह का परिचय तथा राजिम माता की जीवनी के साथ सामाजिक नियमावली का भी प्रकाशन किया जा रहा है. मिडिया प्रकोष्ठ संयोजक दुर्गा शंकर साहू ने तहसील, परिक्षेत्रिय मिडिया प्रभारी तथा सोशल मिडिया से जुड़े सामाजिक जनों को अपने अपने स्तर पर सामाजिक गतिविधियों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने तथा उन्हे समाज के मुख्यधारा में जोड़कर आगे लाने में अपनी भूमिका का निर्वाहन करने की अपील की है.

You cannot copy content of this page