November 22, 2024

ठेठवार समाज ने पेश की मिसाल, भोज में पर्यावरण संरक्षण का प्रयास

दुर्ग। दुर्ग जिला-पाटन तहसील ,के ग्राम सावनी में ठेठवार परिवार के एक सम्मानित व्यक्ति युवा मिलनसार गोविंद यादव की माता बेदु बाई यादव का आकस्मिक निधन 3 दिसंबर शुक्रवार को हो गया था। जिसका दाह संस्कार पूरे रीति रिवाज के साथ परिवार एवं समस्त ग्राम वासियों के उपस्थिति में हुआ। रूपसिंग ,गोविंद , चंपेश्वर, रामेश्वर, गिरिवर, इन सभी भाइयों ने मिलकर दशगात्र के दिन ठेठवार समाज में मिसाल पेश की। भोज में पर्यावरण संरक्षण का प्रयास प्लास्टिक में भोजन असभ्यता की निशानी जागरूकता के तहत अपने मेहमानों को स्टील बर्तन बैंक की मदद से स्वस्थ और स्वच्छ भोजन कराया और हमारी मिट्टी और गौ माता को बीमार होने से बचाया, साथ ही अपनी माता जी के याद में तलाब पर वृक्ष लगाएं और सेवा कर उसकी रक्षा करने का संकल्प लिया, इनकी इस तरह के कार्य को समस्त ग्रामवासी व परिवार के लोग सराहना की और पाटन क्षेत्र में इस कार्य को बढ़ावा देने में मदद व सहयोग करने की बात कही, ग्राम सावनी के सरपंच भैया श्री मनहरण यादव ने व समस्त ग्रामवासी और परिवार के लोगों ने नई पहल स्टील बर्तन बैंक की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा पूरन साहू की टीम दानेश्वर यादव, अनूप यादव ,श्रवण यादव, कुलंजन यादव, दौलत राम यादव, पीलू यादव ,गोविंद यादव, जीतू चंद्राकर को सहृदय धन्यवाद दिया।

You cannot copy content of this page