काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण से बालोद में गूंजा हर-हर महादेव
भाजपा ने आतिशबाजी, आरती वंदन ,प्रसादी वितरण व कार्यक्रम का बड़ी एल इ डी से देखा सीधा प्रसारण
बालोद । बाबा भोलेनाथ का काशी विश्वनाथ धाम अपनी पूर्ण गरिमा के साथ जनता को लोकार्पण के लिए सुसज्जित हुआ अवसर था। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रोच्चार शंख मृदंग के ध्वनि से पूर्ण विधि-विधान पूर्वक गंगा स्नान करते हुए गंगाजल काशी विश्वनाथ बाबा भोलेनाथ को अर्पित कर वैदिक पूजा-अर्चना पश्चात देशवासियों को परम वैभवशाली दिव्य काशी भव्य काशी को चरितार्थ करते हुए जनता को समर्पित किया। इस गौरवपूर्ण महा अनुष्ठान को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा जिला बालोद, शहर मंडल ,ग्रामीण मंडल द्वारा पुराना बस स्टैंड शिव हनुमान मंदिर में वाराणसी काशी धाम में हो रहे लोकार्पण का प्रसारण बड़ी एलईडी के माध्यम से दिखाया गया। एक ओर धारा के विपरीत कल -कल बहती गंगा तो दूसरी और अपने विराट भव्यतम स्वरूप में सुसज्जित भगवान भोलेनाथ का काशी विश्वनाथ मंदिर में शोभा देखते ही बनती रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दृढ़ संकल्प व करोड़ों धर्म प्रेमियों की आस्था से दिव्य काशी भव्य काशी ,काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का कार्य पूर्ण हुआ। बालोद शहर के हृदय स्थल पुराना बस स्टैंड के शिव मंदिर में सीधा प्रसारण देखा गया।काशी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पूजा पश्चात लोकार्पण होने पर बालोद में शंख, घंटों की ध्वनि हर-हर महादेव के जयघोष से व आतिशबाजी से शहर गुंजायमान हो गया। भाजपा द्वारा इस अवसर पर धर्म प्रेमी आरडी दास, पंडित राधेश्याम शर्मा ,पंडित दिनेश दुबे का सम्मान कर उनका आशीर्वाद लिया।साथ ही इस गौरवशाली क्षण पर भगवान भोलेनाथ को हनुमान जी की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करते हुए मंगल आरती के पश्चात प्रसादी व मिष्ठान वितरण कर भाजपा कार्यकर्ताओं व धर्मप्रेमियों ने खुशीया मनाई। इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार, दिव्या काशी भव्य काशी के संभागीय प्रभारी यशवंत जैन, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू ,जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव ,जिला मंत्री शरद ठाकुर,वरिष्टजन लक्ष्मीचंद लूणीवाल, मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, प्रेम साहू एवं प्रेमलता साहू ,दीपा साहू, कृतिका साहू, तोमन साहू ,जितेंद्र साहू, सुरेंद्र देशमुख, कमलेश सोनी, संतोष कौशिक, वीरेंद्र साहू, दानेश्वर मिश्रा, नरेंद्र सोनवानी ,जगदीश देशमुख, पालक ठाकुर ,लीला शर्मा, प्राची लालवानी, सरोज गंगबेर, सत्या गांवरे, मोहनी देवांगन, पूनम साहू, गंगाधर सोनबरसा, सुरेश टावरी,अमीत चोपडा, लोकेश श्रीवास्तव, पंकज अहूजा, विक्रम लालवानी, संदीप साहू, संजय साहू ,एकांत पवार, सुनील यादव, छगन साहू, शेखर वर्मा ,बंटी बाफना ,कानेकर, लोकेश साहू, गणेश शाव,अंबिका यादव, सुनीता मनहर, विनोद गिरि गोस्वामी, दानवीर साहू, संदीप सिन्हा, मणिकांत बघेल ,बलराम गुप्ता, स्वाधीन जैन ,सतानंद साहू, शेखर वर्मा ,प्रीतम यादव,बालसिंग साहू, मोहन कलिहारी आदि उपस्थित रहे।