November 22, 2024

160 नेत्र एवं दंत मरीज़ों का हुआ निशुल्क परीक्षण

बालोद। जैन श्री संघ बालोद के तत्वाधान में दन्त एवं नेत्र शिविर का महावीर भवन में शुभारंभ हुआ। इस शिविर में उदयाचल धर्मार्थ अस्पताल राजनांदगांव के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सार्थक बाफ़ना, कमलेश साहू राजेश जॉन एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी। जिससे बालोद शहर से करीब 160 लोगों ने इसका लाभ उठाया। शिविर के शुभारंभ पर बालोद जैन समाज के अध्यक्ष डाॅ. प्रदीप जैन द्वारा डॉक्टर्स एवं उनकी टीम का अभिनन्दन कर शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि शरीर के सभी अंग महत्वपूर्ण हैं, लेकिन आंख की भूमिका सबसे अलग है। आँखे ही हमें देखने की क्षमता देती हैं, इसलिए इनकी देखरेख में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतनी चाहिए। शिविर में नेत्र परीक्षण के बाद मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 5 रोगियों का चयन किया गया। चयनित रोगियों को ऑपरेशन के लिए उदयाचल राजनांदगांव बुलाया गया। साथ ही दंत रोगियों को दाँतो की सही देखभाल करना भी सिखाया गया।जैन मंडल एवं जैन युवा शक्ति बालोद के मांगीलाल ढेलड़िया,अरूण बाफना ,गोलू चोरड़िया ,संजय ढ़ेलड़िया,श्रेयाशं नाहटा, नवीन रतनबोहरा,सम्यक ढेलड़िया ,सुभाष ढेलड़िया ,आशीष बाफना एवं जैन समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। डॉ. प्रदीप जैन ने बताया कि जैन समाज बालोद द्वारा मानव सेवा के इस विशेष कार्य को प्रत्येक माह शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने का प्रयास रहेगा।

You cannot copy content of this page