उत्तराखंड चुनाव के घोषणा पत्र हेतु सुझाव लेकर लौटी प्रोफेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ की टीम
बालोद। उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव का घोषणापत्र तैयार करने छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कांग्रेस की 21 सदस्यों की टीम उत्तराखंड के दौरे से लौटी है। कॉंग्रेस ने इसे प्रतिज्ञा पत्र नाम दिया है. छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल कॉंग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर ने टीम का नेतृत्व किया। टीम के सभी सदस्यों को अलग अलग विधानसभा क्षेत्र का प्रभार दिया गया था, बालोद से अंचल प्रकाश साहू ने चंदन ग्वाल के साथ पिथौरागढ जिले की दो विधानसभा सीटों धारचुला और पिथौरागढ का दौरा कर महिला स्व सहायता समूहों, किसानों, बार एसोसिएशन, युवा वर्ग, पूर्व सैनिक संघ, सामाजिक एवं पर्यावरण कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवी वर्ग से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और प्रतिज्ञा पत्र हेतु उनके सुझाव लिए. बालोद जिले से प्रोफेशन काँग्रेस के बालोद चैप्टर के अध्यक्ष विकास भेड़िया ने चम्पावत, भूपेंद्र कुमार और हेमलाल प्रजापति ने लालकुआ विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.