November 22, 2024

अपने अधिकारों के लिए सहायक शिक्षकों की धरना प्रदर्शन शुरू

डौंडीलोहारा। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर विकासखंड स्तरीय धरना प्रदर्शन स्थल पर सहायक शिक्षकों ने वेतन विसंगति दूर करने के लिए हुंकार भरी। जिसमें विकासखंड के सभी शासकीय प्राथमिक शाला प्रभावित हुई तथा सभी शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन पर अपनी उपस्थिति दी। धरना प्रदर्शन की शुरुआत मां शारदे की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुई।संयोजक खेमंत साहू ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की रूपरेखा प्रस्तुत की। ब्लॉक उपाध्यक्ष संतोष मंडावी और प्रवीण चंद्राकर ने अपने ओजस्वी वक्तव्य से सभी शिक्षकों को ऊर्जा से भर दिया। ब्लॉक अध्यक्ष अनिल कुमार दिल्लीवार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में वेतन विसंगति की पीड़ा को सबके सामने रखा। कुमार संभव देवांगन ने सभी के सामने वेतन विसंगति के ड्राफ्ट पर विस्तार से व्याख्यान दिए। राजेंद्र यारदा ने प्रेरणा गीत एवं कहानी के माध्यम से एकता के महत्व को समझाया।इसी तारतम्य में पीलू राम साहू शिक्षक एलबी एवं कादंबिनी यादव व्याख्याता ने मंच पर उपस्थित होकर समर्थन प्रदान की है।गेवेंद्र मानिकपुरी,आरिफ सिद्दीकी सुरेंद्र मंडावी, दीपक बड़तीया, प्रदीप साहू,निर्मलदुबे, छगनबंसोर, कमलकांत साहू,लेखराज मालेकर, पूर्णिमा साहू,साहिना बानो, धनेश्वरी सोनवानी मुनमुन सिन्हा, वर्षायादव ,सुनीता साहू,लता साहू,विद्द्या साहू आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page