कोहंगाटोला में 9 दिसंबर को होगा पुस्तक समीक्षा, विमोचन एवं सम्मान समारोह
बालोद- जिले के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अशोक आकाश के गृह ग्राम कोहंगाटोला में 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे मधुर साहित्य परिषद जिला बालोद की साझा साहित्यिक पत्रिका ‘अनहद ‘एवं डॉ अशोक आकाश द्वारा लिखित सांध्यदीप (वृद्ध विमर्श विषयक प्रलंब काव्य) व विनय कुमार पाठक द्वारा रचित लैंगिक विकलांगता विमर्श दशा और दिशा विषयक ग्रंथ में समाहित ऐतिहासिक प्रलंब काव्य ‘किन्नर व्यथा’ की समीक्षा सह सम्मान समारोह आयोजित की जा रही है। इस समारोह में आमंत्रित मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग रहेगे। अध्यक्षता डॉ. परदेशी राम वर्मा वरिष्ठ साहित्यकार एवं अध्यक्ष अगाशदिया भिलाई ,विशेष अतिथि दादू लाल जोशी वरिष्ठ साहित्यकार समीक्षक एवं प्रकाशक ,डॉ. सुधीर शर्मा वरिष्ठ साहित्यकार व प्रकाशक वैभव प्रकाशन रायपुर, संतराम देशमुख विमल जी समीक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार दुर्ग, नारायण चंद्राकर वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक दुर्ग, राघवेंद्र दुबे वरिष्ठ साहित्यकार बिलासपुर, विवेक तिवारी वरिष्ठ साहित्यकार समीक्षक एवं जिला समन्वयक राजभाषा आयोग बिलासपुर उपस्थित रहेंगे | मधुर साहित्य परिषद के अध्यक्ष डॉ. अशोक आकाश ने जिले के सभी साहित्यकारों एवं साहित्य प्रेमियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अपील की है |