बालोद में बाफना परिवार की नेक पहल- मां की याद में दिया एंबुलेंस
बालोद। रविवार को बालोद नगर के प्रतिष्ठित बाफ़ना परिवार नमों कलेक्शन द्वारा अपनी माता श्रीमति इंद्रादेवी सुखलालजी बाफ़ना की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर बालोंद के नागरिकों हेतु एक नयी एम्बुलेंस प्रदान की। उन्होंने एक़ गरिमामय कार्यक्रम में एंबुलेंस संचालन हेतु जैन श्रीसंघ को समर्पित की। कार्यक्रम में अतिथि कि आसंदी से जैन श्री संघ के अध्यक्ष डॉ प्रदीप जैन ने इसे एक महान पुण्य का कार्य बताया। उन्होंने कहा कि बाफ़ना परिवार द्वारा अपनी माताजी की पुण्यतिथि को यादगार बनाने का इससे बेहतर तरीक़ा कुछ नहीं हो सकता है क्योंकि जब जब यह एंबुलेंस किसी भी गंभीर मरीज़ के काम आयेगी, उस परिवार की दूवायें इन्हें मिलेगी। यह एम्बुलेंस चौबीसों घंटे बालोद नगर एवं आसपास के आमजनों हेतु रियायती दर पर उपलब्ध रहेगी। इस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन की भी सुविधा होगी। साथ ही यह एम्बुलेंस निशक्तजनो एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों हेतु निशुल्क उपलब्ध रहेगी। क्योंकि विगत वर्षों में विशेष रूप से कोरोना काल में हमने कई लोगों को एंबुलेंस एवं ऑक्सिजन की कमी से अपनो की जान गंवाते हुए देखा है। कार्यक्रम का आयोजन गणेश प्रसादम परिसर में किया गया था। जहां बाफ़ना परिवार द्वारा प्रतिदिन निशुल्क भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जिसका उद्देश्य है कि समाज में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। एम्बुलेंस का संचालन महावीर स्कूल से किया जाएगा। कार्यक्रम में मंच पर मोहन बाफ़ना, दिलीप बाफ़ना, नमों कलेक्शन के संचालक प्रकाश बाफ़ना एवं नीलम बाफ़ना के साथ ही बाफ़ना परिवार के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित थे। रायपुर से आये सुरानाजी ने ज़रूरतमंद परिवार हेतु निशुल्क उपयोग के लिये 21 हज़ार की राशि प्रदान की। राकेश बाफ़ना ने पुण्यतिथि के अवसर पर माँ की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मोहन नाहटा,हमीरमल नाहटा,शंकरलाल श्रीश्रीमाल, रमेश बाफ़ना एवं ओम् टाटिया , पार्षद सुनील रतनबोहरा गौतम बाफ़ना एवं मौर्या मंडल के सभी सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में माँगीलाल डेलड़िया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण बाफ़ना ने किया।