एक पार्षद ऐसे भी- जो चुनावी घोषणा पूरा करने गरीब परिवार के बेटियों की शादी में दे रहे 11000 रुपये, बेटियों के जन्म पर 5100 रुपये की मदद
पहल से वार्ड वासियों में खुशी पैसों की तंगहाली से इस वार्ड में नहीं रुकती गरीब बेटियों की शादी
बालोद। आज हम एक ऐसे जनप्रतिनिधि के बारे में बता रहे हैं जिनकी कार्यशैली दूसरों से हटकर है।आमतौर पर लोगों की सोच होती है कि खासतौर से नेता चुनाव जीतने के बाद अपने वादे भूल जाते हैं लेकिन बालोद शहर के एक वार्ड में ऐसे पार्षद भी हैं जिन्होंने चुनाव में खड़े होने से पहले अपने घोषणापत्र को स्टांप पेपर छपवाया था। उन घोषणाओं में कोई बड़े-बड़े वादे तो नहीं थे लेकिन ऐसा वादा था जिसने लोगों को काफी प्रभावित किया। यह वादा था वार्ड की गरीब बेटियों की शादी में मदद करने का। उन्होंने वार्ड में जिस किसी गरीब परिवार की बेटी की शादी होगी तो उन्हें 11000 रुपये देने की घोषणा की थी। तो साथ ही बेटियों के जन्म पर 5100 रुपये देने की भी बात कही थी। इस घोषणा के साथ चुनाव मैदान में उतरे। चुनाव भी जीते और उन घोषणाओं को हर साल अमल में ला रहे हैं। अब तक वे ऐसे कई बेटियों की शादी में सहयोग कर चुके हैं। उनके इस पहल से वार्ड वासी काफी खुश और प्रभावित हैं। तो साथ ही उनकी ये पहल बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को एक नया रूप भी देती है। वार्ड वासियों का कहना है कि ऐसे नेक सोच जनप्रतिनिधि होने चाहिए ताकि वार्ड का सार्थक विकास भी हो। पार्षद की इस पहल से वार्ड के हर परिवारों के बीच एक अपनापन सा रिश्ता भी बनता है। गरीब परिवार की बेटियों की शादी पैसों की तंगहाली से नहीं रुकती। बल्कि उन परिवारों को 11000 का सहयोग कर एक प्रमुख योगदान पार्षद सुनील रतनबोहरा के द्वारा दिया जाता है। इस तरह के बहुत कम जनप्रतिनिधि ही मिलते हैं। आयाजनप्रतिनिधियों के लिए सुनील एक मिसाल है। सुनील जैन सहित उनके साथी मरार पारा के गणेश मंदिर समिति से भी जुड़े हुए हैं जोकि सेवा कार्य में जुटे रहते हैं और इन्हीं सेवा कार्यो ने उन्हें चुनाव के समय गरीब परिवार की बेटियों के लिए कुछ करने को प्रोत्साहित किया और उन्होंने चुनाव में खड़े होने से पहले बकायदा घोषणा पत्र भी छपवाया और अपने वादों को चुनाव जीतने के बाद पूरा भी किया।
फिर निभाया अपना वादा
बालोद के नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 08 के निर्दलीय पार्षद सुनील जैन ने फिर अपने किये वादे को निभाते हुए वार्ड के स्व बबला ढीमर की बेटी रीना ढीमर की शादी में 11 हजार का सहयोग राशि भेंट किया। इस दौरान उनके साथ पवन सोनकर, लक्की पटेल, राकेश चौड़िया, रुपेश राखेचा, शार्दुल, विनोद जैन, वीरेंद्र बाघमार, मोनू राखेचा हरीश दहिया सहित अन्य मौजूद रहे। इसके पूर्व कुछ दिन पहलेअशोक माधवानी की सुपुत्री खुशबू माधवानी के विवाह में अपने निजी व्यय से कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि के तौर पर 11 हजार रुपये का चेक प्रदान कर खुशबू माधवानी को दिया था।
प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के पश्चात पार्षद सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष हमारे वार्ड में जितनी भी बेटियों की शादी होगी उन सभी के घर जाकर मंगल कामनाओं के साथ चुनावी घोषणा को निभाते हुए कन्या विवाह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी एवं वार्ड में बेटियों के जन्म पर 51 सौ रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से लोगो को जागरूक करना भी हमारा मकसद रहेगा।