1 से 7 दिसंबर तक चलेगा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता सप्ताह, विधायक ने रथ को किया रवाना
बालोद/ गुरुर। गुरुर में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र के विधायक संगीता सिन्हा ने केंद्र व राज्य सरकार की संयुक्त प्रयास से चल रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत आयोजित पीएम फसल बीमा योजना सप्ताह के तहत जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान कृषि विभाग के उपसंचालक नागेश्वर लाल पांडे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, तोषण साहू जनपद उपाध्यक्ष, राजकुमार सभापति ,सुमित राजा राजपूत संयुक्त महामंत्री, प्रमोद सोनवानी,बरसन गवालवंशी, आस पास ग्रामीण मौजूद रहे।सरकार एक से सात दिसंबर तक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मना रही है। सरकार अभियान शुरू करके किसानों को संगठित करेगी, ताकि उन्हें इस योजना का उचित से उचित लाभ मिल सके। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में इस कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में पीएम फसल बीमा योजना सप्ताह की शुरुआत आज से की गई है। इस योजना के जरिये किसानों की सभी तरह की समस्याओं व जिज्ञासाओं का समाधान निकल सकेगा। पीएम फसल बीमा योजना से किसानों को कीटों और प्राकृतिक कारणों से फसल खराब होने पर आर्थिक सहायता मिलेगी। स्थानीय राज्यों के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय और वाणिज्यक बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों सहित वित्तीय संस्थानों के समन्वय से यह अभियान शुरू किया जा रहा है। यह अभियान 1 से 7 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा. बता दें कि इस योजना के जरिए प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और रोगों के कारण फसल खराब होने की स्थिति में किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) के तहत किसानों को जागरूक करने और उनकी भागीदारी बढ़ाने के लिए रबी सीजन 2021-22 के पहले सप्ताह को फसल बीमा योजना सप्ताह (PMFBY Week) के रूप में मनाया जाएगा. यह योजना 13 जनवरी 2016 को शुरू की गई थी, ताकि फसल के नुकसान के कारण किसानों को होने वाले नुकसान के जोखिम को कम किया जा सके.