विवेक धुर्वे व्याख्याता ने राज्य स्तरीय भारत स्काउट और गाइड बेसिक कोर्स रोवर लीडर का प्रशिक्षण किया प्राप्त
बालोद/ मालीघोरी-भारत स्काउट और गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित रोवर स्काउट लीडर प्रशिक्षण कोर्स का आयोजन 24 नवंबर से 30 नवंबर तक शा. उ. मा.विद्यालय दुधली में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कोर्स में बालोद ब्लॉक से रोवर लीडर के रूप विवेक धुर्वे ,शा. उ. मा. विद्यालय ज/सांकरा ने
प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस सात दिवसीय रोवर स्काउट लीडर प्रशिक्षण जो कि बच्चों को राज्य पुरस्कार अवार्ड प्राप्त करने की अधिकार पत्र प्राप्त कराने का बहुत ही महत्वपूर्ण कोर्स हैं।
भारत स्काउट एवं गाइड
जिला संघ बालोद अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर, जिला सचिव जितेंद्र शर्मा
के मार्गदर्शन से हुए इस शिविर
में अलग-अलग विषयों पर प्रयोगिक व सैद्धांतिक रूप से प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें पेट्रोल में बांटकर रोटा चार्ट के हिसाब से प्रत्येक दिन अलग-अलग ड्यूटी दिया गया। प्रशिक्षण में प्रथम दिवस शिविर नियम,कोर्स के उद्देश्य,
आधारभूत सिद्धांत,
पेट्रोल इंपेक्शन, गेजेट ,लेय आउट, नियम,प्रतिज्ञा,ध्वजों की जानकारी, स्काउटिंग की उत्पत्ति, रोवर लीडर की भूमिका, प्राथमिक चिकित्सा, अनुमान लगाना, क्रू मीटिंग, ध्वज शिष्टाचार, लेसन प्लानिंग, कंपास, नक्शा,नक्शा निर्माण, सामुदायिक विकास,प्रवेश, प्रवेश से निपुर्ण उपराष्ट्रपति अवार्ड , हुमन रिलेशन ,नेशनल
डेवलपमेंट स्किम , अंतिम दिवस में सर्वधर्म प्रार्थना, प्रार्थना गीत,झंडा गीत,ध्वज अवतरण कर कैम्प समाप्त हुआ।
रोवर स्काउट लीडर के शिविर संचालक भुवन लाल सिन्हा
(ए एलटी रोवर),सहायक लीडर एस आर प्रेमन ( हिमालयन वुड बैज ), चंद्रशेखर दिल्लीवार ( हिमालयन वुड बैज )नेमसिंग साहू ( हिमालयन वुड बैज ) द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त हुआ।
राज्य टीम का आगमन इस शिविर में हुआ जिसमें राज्य के
स्टेट ट्रेनिंग कमिश्नर टी के एस परिहार, जिला अध्यक्ष दुर्ग,पूर्व एस टी सी अशोक देशमुख, जिला संगठन आयुक्त
रायपुर मनोज वर्मा,और असगर खान का आगमन हुआ। अंतिम दिवस जिला शिक्षा अधिकारी श्री मरकले और डौंडी लोहारा बीईओ नवीन यादव का आगमन हुआ। उन्होंने सभी विंग के स्काउटर एवं गाइडर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि
बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्काउटिंग एक अच्छा माध्यम हैं, इसमे बच्चों का कौशल तो बढ़ता है, साथ ही उनके लीडर भी निखरते हैं।
बच्चों को सु-नागरिक बनाना
अपने स्कूल में दल संचालन करें, बच्चों में अनुशासन, देशभक्ति रहे। अतिथि प्रशिक्षक के रूप में शिविर संचालिका रेंजर विंग से कैशरीन बेग (एएलटी
रेंजर लीडर) हैंड क्राफ्ट का विषय लिया गया। पेपर बैग बनाना बताया गया। योगेश्वर प्रसाद गांगुली एलटी कब मास्टर (शिविर संचालक कब विभाग )
गौरी मौले एएलटी फ्लॉक लीडर( शिविर संचालक फ्लॉक)
गायत्री साहू हिमालयन वुड बैज( सहायक संचालक गाइड विभाग) बेटी बचाओ गीत
शिविर संचालिका गाइड विंग से सीमा साहू एलटी द्वारा ध्वज के बारे में बताया गया।शिविर संचालक स्काउट विंग से चंद्रशेखर पवार एएलटी द्वारा भी मुख्य बातों को समझाया गया।