जिला संगठन ठेठवार यादव समाज बालोद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
बालोद। जिला संगठन ठेठवार यादव समाज बालोद के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण एवं पदभार लेने का कार्यक्रम संपन्न हुआ । मुख्य अतिथि समाज के छत्तीसगढ़ प्रांताध्यक्ष गुलेन्द्र यादव थे।अध्यक्षता- हीरा लाल यादव (कनेरी- गुरुर)ने किया । विशिष्ट अतिथि- नरेंद्र यदु (भिलाई नगर)थे। भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना तथा अतिथियों का स्वागत- अभिनंदन के बाद समाज के वरिष्ठ सदस्य एवं चुनाव पीठासीन अधिकारी मोहन लाल यादव ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष , महासचिव तथा कोषाध्यक्ष के निर्वाचन विजयी – प्रमाण पत्र प्रदान किया। सभा का संचालन करते हुए डॉ .सुरेंद्र यदु ने कहा कि चुनाव बहुत ही शांतिपूर्ण और उत्साहजनक वातावरण में संपन्न हुए। प्रतिद्वंदी उम्मीदवार भी परस्पर बैठकर समाज को आगे बढ़ाने हेतु विचार विमर्श करते रहे, यह एक मजबूत एवं स्वस्थ प्रजातंत्र प्रणाली की निशानी है। पूर्व कोषाध्यक्ष- भूधर यादव ने आय व्यय तथा सामाजिक कोष की राशि की जानकारी सभा को दी। निवृत्तमान हो रहे महासचिव देवेंद्र यादव ने कहा कोरोनावायरस के प्रोटोकॉल के कारण सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन हम नहीं कर सके । नवनिर्वाचित अध्यक्ष-छगनलाल यादव ने जिला संगठन के अन्य सदस्यों के मनोनीत नामों की घोषणा की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रांत अध्यक्ष गुलेंद्र यादव द्वारा शपथ दिलाने के बाद सभी पदाधिकारियों द्वारा लिखित में शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर जमा किया गया। पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान संरक्षक शिव प्रसाद यादव (कुसुमकसा) ने कहा कि हमारे पूर्वज समय और धन राशि लगाकर समाज को संगठित किये तथा इस भवन का निर्माण किये। उनके आदर्शों पर चलते हुए समाज को आगे बढ़ाएं ।
पदभार लेते हुए अध्यक्ष छगन यदु ने कहा हम प्रत्येक गांव में ग्राम वासियों के सहयोग से कोष की स्थापना करना चाहते हैं ताकि कभी भी सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन आसानी से कर सकें ।
विशिष्ट अतिथि नरेंद्र यदु ने कहा कि जिला बालोद सामाजिक संगठन हर क्षेत्र में अग्रणी है। अध्यक्षता कर रहे हीरालाल यादव ने कहा कि आप सभी पदभार ग्रहण किए हैं अतः आज से ही सक्रिय हो जाए और समाज को हर दिशा में ऊंचाई तक पहुंचाने के लिए हर वर्ग और हर व्यक्ति से संपर्क कायम रखें। उनसे विचार-विमर्श कर उनके विचारों को महत्व दें, ताकि समाज में परिवर्तन हो। मातृशक्ति और युवाओं को भी सामाजिक भागीदारी में सक्रिय करें ,तभी हम सभी की सफल कहलायेंगे। मुख्य अतिथि गुलेंद्र यादव ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ में अलग-अलग क्षेत्रों में बटे ठेठवार यादवों को एकजुट करना ही मेरी प्राथमिकता होगी। अंत में आभार व्यक्त करते हुए पवन यादव (पड़की भाट )ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सूरज के डूबने के बाद जिस तरह एक नन्हा दीपक प्रकाश देने का ईमानदारी से कार्य करता है इसी तरह हम समाज में अपना योगदान देने का प्रयास परस्पर सहयोग से करते रहें।
जिला संगठन की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का नाम इस प्रकार है-
संरक्षक – चाणक्य यादव (सोरर), देवेंद्र यदु (साजा), डॉक्टर सुरेंद्र यदु (देवरी), रामा यदु (लोहारा), सलाहकार- मोहन लाल यादव (भंडेरा), शिव प्रसाद यादव (कुसुमकसा), द्वारिका यादव(कनेरी), जीवन यादव (दल्ली- राजहरा ), तरुण यादव (खेरूद)
अध्यक्ष – छगन लाल यदु (झुरहाटोला) महासचिव – बलदेव यादव (सेमरडीह डौण्डीलोहारा ) कोषाध्यक्ष – शिवराम यादव (सिरपुर) उपाध्यक्ष –
नंदकिशोर यादव (टेकापार)
वीरेंद्र यादव (बांसिन)
उत्तम यादव (संजारी
केशव यादव (कोटेरा-लोहारा)
सह सचिव – पंचराम यादव (सिकोसा)मोहन लाल यादव (संजारी) कार्यालय सचिव -भूधर यादव (लाटाबोड़) उपकोषाध्यक्ष- संतोष यादव (दल्ली राजहरा) अंकेक्षक – पवन यादव (पड़कीभाठ) संगठन मंत्री- टेकराम यादव (अर्जुंदा) उमाशंकर यादव (बिरेतरा) चंद्रेश यादव (कनेरी) राजेश यादव (बालोद) भानु यादव(चीचलगोंदी),काति यादव (गारका),कृष्ण कुमार यादव (नेवारीकला) भारत यादव (दल्ली राजहरा), मीडिया प्रभारी – जयप्रकाश यादव ।