Thu. Sep 19th, 2024

EXCLUSIVE-दो तस्कर कर रहे थे मवेशियों की तस्करी, सरपंच सहित ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस ने भेजा जेल, पढ़िए पूरा मामला

बालोद/धमतरी। करहीभदर व आसपास के गांव से लंबे समय से मवेशी तस्करी की शिकायतें मिलती रही है। पहले भी कई बार इस क्षेत्र में तस्कर पकड़े गए हैं। अब नया मामला बी जामगांव में सामने आया है। जहां पर सरपंच सहित कुछ ग्रामीणों की सजगता से मवेशी तस्करी करते धमतरी जिले के दो तस्कर पकड़े गए। जो स्थानीय कोचिये से मवेशी भरकर दो पिकअप में ले जा रहे थे। पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर जाकर पूछताछ की तो तस्करी का खेल उजागर हुआ। पुलिस ने अर्जुनी थाना क्षेत्र के दो आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। बालोद टीआई गेंदसिंह ठाकुर व उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। जानकारी के मुताबिक ग्राम बी जामगांव, करहीभदर मार्ग पर आरोपी रुपेश यादव पिता- हेमन्त यादव उम्र 21 वर्ष साकिन पुरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी व हिमेश विश्वकर्मा पिता भुवन लाल उम्र 22 वर्ष साकिन खरथुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी तस्करी करते पकड़े गए हैं। उनसे 14 मवेशी छुड़ाए गए हैं। जिनकी कीमत डेढ़ लाख है। 31/10/2020 को एसआई यामन देवांगन, एएसआई बीजु डेनियल व आरक्षक को शासकीय वाहन से रात्रि में गश्त में निकले थे, तभी ग्राम करहीभदर के सरपंच ओंकार साहू द्वारा मोबाईल से सूचना दी गई कि वह पंचों के द्वारा बी जामगांव रोड में दो पिकअप वाहन में अवैध रूप से मवेशी परिवहन करते पकड़े हैं। सूचना पर टीम वहां पर पहुंची तो ग्राम सरपंच अपने पंचों के साथ दो पिकअप बोलेरो वाहन को रोककर रखे थे। जिसमें 7-7 नग बछड़ा (बैल) मवेशी भरा हुआ था। वाहन क्रमांक CG 05 AJ 7512 के चालक रुपेश यादव पिता हेमंत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी पूरी थाना अर्जुनी जिला धमतरी व वाहन बोलेरो पिकअप क्रमांक CG 05 AJ 1579 के चालक हिमेश विश्वकर्मा पिता भुवन लाल उम्र 22 वर्ष निवासी खरथुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी का रहने वाला बताया। मौके पर गवाहों के समक्ष बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया तथा मवेशी परिवहन करने के संबंध में धारा 91 CrPC का नोटिस आरोपी वाहन चालक को दिया गया तथा मौके वाहन चालक रुपेश यादव व हिमेश विश्वकर्मा से पृथक-पृथक मेमोरेंडम कथन लिया गया। जिन्होने वाहन मालिक नारायण साहू ग्राम खरथुली के कहने पर ग्राम जामगांव के तोषण साहू के पास जाकर पिकअप में भरकर 7-7 नग बछड़ा (बैल) मवेशी लाना और मुसुरपुट्टा के परसराम के पास ले जाकर छोड़ना बताए। तब दोनों अलग-अलग पिकअप वाहन में दिनांक 31.10.2020 को ग्राम बी जामगांव में रात्रि 9:00 बजे पहुंचना और बैल कोचिया रोशन साहू से मिलकर 7-7 नग बछड़ा भरना बताएं। आरोपी वाहन चालक रुपेश यादव व हिमेश विश्वकर्मा द्वारा अवैध रूप से ठूस ठूसकर भरकर क्रूरता पूर्वक दोनों वाहन में भरे 7-7- नग मवेशी कुल 14 नग कीमती 140000/- रुपये मुताबिक जप्ती पत्रक के विधिवत पृथक-पृथक वाहन मय मवेशी जप्त किया गया है।

Related Post

You cannot copy content of this page