लूट के दो दिन बाद दो आरोपी पकड़ाए, चाकू की नोक पर हुई थी लूट, पढ़िए पूरी कहानी
धमतरी । जिले की कोतवाली थाने की पुलिस ने लूट के 2 आरोपियों सागर ढ़ीमर उर्फ विक्की उर्फ चेपटा पिता स्वर्गीय गंगाधर ढीमर उम्र 20 वर्ष साकिन नयापारा वार्ड बजरंग चौक और नंद कुमार रजक उर्फ दद्दू पिता केशव रजक उम्र 22 वर्ष साकिन धोबी चौक धमतरी को पकड़ा है। दो दिन पहले हुई लूट में ये शामिल थे। दोनों ने दो लूट की 2 वारदातों को अंजाम दिया और 2 लोगों पर चाकुओं से हमला भी किया था, जिसके केस थाने में दर्ज है।
हाल ही में 29 अक्टूबर की रात 9 45 बजे की घटना हुई है। रामसागरपारा धोबी चौक के निवासी आदित्य सोनी ने कोतवाली थाने में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात 9. 45 बजे मोहल्ले के दद्दू रजक और सागर उर्फ चेपटा ढीमर ने उसको धक्का मारकर जमीन पर गिरा दिया। उसकी जेब में रखे 2250 रूपए जबरदस्ती लूट लिए। विरोध करने पर चेपटा ने जेब से चाकू निकाला और उसके ऊपर वार कर के फरार हो गया। इसके अलावा वहीं शशांक सिंह दिखित पिता संतोष सिंह दिखित निवासी कोष्टापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आमातालाब रोड पर बर्फ फैक्ट्री के पास रात 10.15 बजे अज्ञात दोपहिया वाहन ने चाकू दिखाकर उनका मोबाइल छीन कर फरार हो गया। लूट का विरोध करने पर उनकी जांघ में चाकू मार कर भागा। दोनों ही घटनाओं में पुलिस ने भादंवि की धारा 394 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा रावटे के मार्गदर्शन में मुखबिर को लगाया गया। उसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर सागर ढीमर व नंदकुमार उर्फ दद्दू रजक को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। उसने अपना तो जुर्म कबूल ही किया। उसकी बताई जगह से पुलिस ने सागर ढीमर उर्फ चेपटा को भी गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से लूट का माल भी बरामद हो गया। इसके बाद पुलिस ने उन दोनों को सक्षम न्यायालय में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।