Mon. Sep 16th, 2024

कर्जदार को करते थे परेशान, सुसाइड नोट में मरने से पहले लिखा था नाम, पुलिस ने एक को गांव से तो दूसरे को भिलाई से किया गिरफ्तार,देखिये तस्वीरें

मृतक त्रिलोकी साहू जिसने फांसी लगाई थी

बालोद/देवरीबंगला। देवरी पुलिस ने प्रताड़ना के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कल रिमांड पर जेल भेजा। एक आरोपी को गांव से गिरफ्तार किया गया था। तो वहीं दूसरे आरोपी को कल भिलाई से गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया। बताया जाता है कि देवरी में कर्ज से परेशान होकर त्रिलोकी साहू उम्र 28 साल में 24 मार्च को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके पेंट के जेब से सुसाइड नोट बरामद हुआ था। जिसमें उन्होंने 2 लोगों का नाम लिखकर कहा था कि इनके द्वारा पैसों की मांग के चलते मैं परेशान हो गया हूं और आत्महत्या कर रहा हूं। घटना के छह माह बाद इस मामले में पैसे मांगकर तंग करने व सुसाइड के लिए उकसाने वाले

दानियल दास (29) देवरी एवं

पिन्टू बंगाली उर्फ चक्रवर्ती (31) भिलाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया। टीआई नवीन बोरकर ने बताया कि हैंडराइटिंग मिलान करने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। त्रिलोकी ने अपने घर के कमरा अंदर सज्जा में लगे लोहे के हुक में प्लास्टिक के रस्सी में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों एवं अन्य लोगो से बयान लिया गया था। जिसमें यह बात भी सामने आई कि कर्ज और पैसों के लेनदेन को लेकर युवक परेशान था। सुसाइड नोट बरामद हुआ था। मृतक की डायरी को पत्नी से 16 जुलाई को जब्त किया गया था। सुसाइडल नोट एवं जब्त डायरी को हस्तलिपि यानी हैंडराइटिंग विशेषज्ञ रायपुर के पास जांच के लिए भेजा गया था।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page