मोहला के स्मार्ट क्लास नवाचार की छग प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने की सराहना
राजनांदगांव/मोहला । कोविड-19 संक्रमण के कठिन परिस्थितियों में इन दिनों छत्तीसगढ़ के विभिन्न विकासखंडों में पढ़ाई के नवाचार दिख रहे है। इसी कड़ी में मोहला में डिजीटल तरीके से पढ़ाई का अभिनव प्रयास शिक्षको द्वारा किया जा रहा है। मोहला ब्लॉक के प्राथमिक व माध्यमिक शालाओ में स्मार्ट टीवी द्वारा पढ़ाई कराये जाने का अनूठा नवाचार हो रहा है। खास बात यह है कि ये नवाचार शिक्षको की स्वप्रेरणा व जनसमुदाय के सहयोग से हो रहा है। मोहला ब्लॉक के इस नवाचार को छत्तीसगढ़ प्रदेश शिक्षक फेडरेशन ने समर्थन करते हुए प्रसंशा की है।
फेडरेशन के प्रांतीय महामंत्री सतीश ब्यौहरे ने कहा कि स्मार्ट क्लास योजना के शीर्ष नेतृत्वकर्ता मोहला एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन की दूरदर्शिता और कुशन नेतृत्व में मोहला के शिक्षको ने स्वयं के व्यय और जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अपने शालाओ में डिजिटल टीचिंग डिवाइस के रूप में स्मार्ट एंड्रॉइड टीवी लगाने की पहल की है। अब तक मोहला के 224 स्कूलों में स्मार्ट टीवी लगाया जा चुका है। 100 से अधिक गांवो के मोहल्ला क्लास स्मार्ट टीवी का उपयोग भी किया जा रहा है। इस नवाचार की प्रथम परिकल्पना शिक्षक राजकुमार यादव ने की थी।
फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष राजेश चटर्जी ने शिक्षा के विकास में हो रहे इस पहल का समर्थन कर विभाग के अधिकारियों व शिक्षको के कार्यो को अन्य के लिए अनुकरणीय बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यो से मोहला जैसे आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा के प्रति लोगो मे उत्साह और जागरूकता आयी है।
उल्लेखनीय है कि मोहला के शिक्षा की धारा को गति देने में विधायक इन्द्रशाह मण्डावी, समाजसेवी संजय जैन, जनपद अध्यक्ष लगनु चन्द्रवंशी, उपाध्यक्ष गमिता लोनहरे का भी काफी समर्थन मिला है। विभिन्न पंचायत के सरपंचो ने भी आर्थिक सहयोग किया है।