November 22, 2024

इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर केंद्र के किसान बिल को लेकर जिला कांग्रेस ने दिया धरना

बालोद । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस ने सरदार वल्लभभाई पटेल एवं प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर केंद्र के किसान विरोधी काला कानून को रद्द करने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन कांग्रेस भवन के पास किया गया। धरना के पूर्व कांग्रेस भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की। धरना को जिला पंचायत अध्यक्ष सोना देवी देशलहरा ने केंद्र के काला कानून को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार उद्योगपतियों के लिए कार्य कर रही है। आने वाले समय में किसानी घाटे का काम साबित होगी।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष मिथिलेश निरेठी ने कहा कि किसान विरोधी केंद्र सरकार को अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। अभी तक जितने निर्णय केंद्र सरकार ने लिए हैं, उससे सभी जन समुदाय को नुकसान ही हुआ है।

सभा को पूर्व विधायक डोमेंद्र भेड़िया, संजय चंद्राकर, प्रकाश नाहटा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, गिरीश चंद्राकर, ओमप्रकाश गजेंद्र, रतीराम कोसमा, जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर यज्ञदेव पटेल, अनिल यादव, हसीना बेगम, पुरुषोत्तम पटेल, रामजी भाई पटेल, उदयराम हरेंद्र, धीरज उपाध्याय, रोहित, सागर रेवाराम रावटे, केशव शर्मा , अनिल सुथार, कांति भूषण साहू, विपिन दीवान, संजय साहू, धनेश्वरी सिन्हा, केदार देवांगन, रुखसाना बेगम, पियूष सोनी, दीनाराम चेलक, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page