November 22, 2024

पटेली स्कूल में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस

बालोद/डौंडी । शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला पटेली समस्त शिक्षकों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्मदिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया। विधिवत पूजन वंदन के साथ कार्यक्रम की आगाज हुई। इस अवसर पर शिक्षक बीएम साहू ने कहा कि लौह पुरुष पटेल की भांति दूरदर्शिता के साथ राष्ट्रीय एकता की भावना से प्रेरित होकर राष्ट्र के विकास में सदैव कार्य करनी चाहिए। इस अवसर पर शिक्षक केएस ठाकुर के द्वारा सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय एकता के लिए व कोरोना काल मे लोगों को जागरूक करने हेतु शपथ ग्रहण कराया गया।

इस कार्यक्रम में माध्यमिक शाला से मंजू धुर्वे, बीएम साहू, डीएन टण्डन, पीके रांडे, यूके चंद्राकर, प्राथमिक से सन्ध्या कुलदीप, डीएल यादव, आरए नेताम, केएस ठाकुर, एसआर ठाकुर उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page