November 22, 2024

खबर का असर- बच्ची को सिगरेट से दागने वाले आरोपी पुलिस आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई के लिए बाल संरक्षण अधिकार आयोग सदस्य जैन ने लिखा एसपी को पत्र, कहा गया 20 दिन के भीतर पूरी कार्रवाई का भेजें हमें रिपोर्ट, इधर आरोपी पकड़ से बाहर

आरोपी अविनाश राय

बालोद। बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम सिवनी में बच्ची को पुलिस आरक्षक अविनाश राय द्वारा सिगरेट से दागने के मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली ने संज्ञान लिया है।

इस संबंध में खबर प्रकाशित के बाद आयोग के राष्ट्रीय सदस्य यशवंत जैन ने पुलिस अधीक्षक बालोद को पत्र लिखकर मामले की पूरी रिपोर्ट देने व पूरी कार्रवाई करके 20 दिन के भीतर प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया है। इसके अलावा यह भी सवाल पूछा गया है कि क्या आरक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। 4 बिंदुओं पर आयोग ने एसपी से इस मसले पर जवाब मांगा है। आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गई है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है। आरक्षक के अलग-अलग ठिकानों पर भी दुर्ग व बालोद पुलिस की संयुक्त टीम दबिश दे रही। फिलहाल पता नहीं चल पाया है कि आरोपी कहां छिपा है। बताया जाता है कि पहले भी यह विवादित रहा है। अपने उच्च अधिकारियों से बदसलूकी के चलते सस्पेंड भी हो चुका है। इस घटना के दौरान शराब भी पिया हुआ था।
बालोद पुलिस धारा 294, 323, 324 आईपीसी का केस दर्ज कर आरोपी पुलिस आरक्षक अविनाश राय की तलाश कर रही है। बालोद के थाना प्रभारी जीएस ठाकुर का कहना है कि आरोपी फरार हो गया है। जल्द पकड़ा जाएगा।

आखिर क्या है मामला

इस तरह से जलाया गया है

बता दें कि पूर्व में बालोद पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक अविनाश राय बालोद से ही लगे हुए ग्राम सिवनी में एक किराए के मकान में रहता था। फिलहाल उसका दुर्ग तबादला हो चुका है। जहां सिवनी में वह गुरुवार को ही मकान मालकिन को एडवांस में दिए पैसे मांगे जाने की बात पर आया हुआ था। इस दौरान वह मकान मालकिन की बच्ची को खुद को पापा बोलने के लिए दबाव बना रहा था।जब बच्ची ने पापा बोलने से मना कर दिया तो फिर इस आरक्षक ने जलती सिगरेट से बच्ची के शरीर के कई हिस्सों पर दाग दिया। जिससे बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई।

You cannot copy content of this page