Fri. Sep 20th, 2024

ईद मिलादुन्नबी पर परचम कुशाई के बाद सोशल डिस्टेंस सहित मास्क लगाकर निकाला गया जुलूस

बालोद । मुस्लिम जमात बालोद के द्वारा जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जामा मस्जिद सहित सदर लाइन एवं मुख्य मार्गो को रंग बिरंगे झंडे, तोरण से सजाया गया है। जगह-जगह रोशनाई की गई है। शुक्रवार को हुए जश्न के बारे में एसडीएम सिल्ली थामस ने पहले ही समाज के लोगो की बैठक सर्किट हाउस मे ली। जहाँ एसडीएम ने सोशल डिस्टेंस का पालन करने सहित मास्क का उपयोग करने निर्देश दिए थे, ईद मिलादुन्नबी की अलसुबह जामा मस्जिद में परचम कुसाई 8.30 बजे फातेहा रवानी की गई, सुबह 9 बजे से जुलूसे मोहम्मदी जामा मस्जिद से निकलकर मुख्य मार्गो में गस्त करते हुए वापस जामा मस्जिद पहुंची उक्त रैली मे सोशल डिस्टेंस सहित मास्क लगाकर ही समाज के लोगो ने भागीदारी की। दोपहर 11 बजे से हुजुर मो. मुस्तफा सल्ललला हो अलैहे वसल्लम के मुए मुबारक की जियारत जामा मस्जिद में की गई कोऱोना के चलते समाज के लोगो ने कार्यक्रम को सीमित रुप मे करने का निर्णय लिया है।

इस अवसर पर विशेष रुप से हाजी अफजल रिजवी, मो.अबरार सिद्दीकी, हाजी सलीम तिगाला, असलम दिलदार खान, अरमान अश्क सहित समाज के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

Related Post

You cannot copy content of this page