Fri. Sep 20th, 2024

अब सरकारी राशन दुकान में भी भीड़ नियंत्रित करने बेरिकेट्स लगाने का फरमान, मास्क का उपयोग, दो गज दूरी का पालन हुआ अनिवार्य

बालोद। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे ने जिला खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों में राशन प्राप्त करने आमजन आते है, जिससे विशेष दिवसों में भीड़ की स्थिति निर्मित हो जाती है। ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्यतः मास्क के प्रयोग के साथ-साथ दो गज दूरी के पालन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया है कि आवश्यकतानुसार बेरिकेटिंग/मार्किंग कर दो गज की दूरी का पालन कराना सुनिश्चित करें साथ ही हाथ धोने तथा सेनेटाईजर की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। कोरोना के लक्षण जैसे सर्दी खॉसी, बुखार, शरीर में दर्द, सुंघने एवं स्वाद की शक्ति का हास होने पर तत्काल निकटतम जॉच केन्द्र में जाकर जॉच कराने हेतु आमजन को प्रेरित करें। साथ ही उक्त आशय वाले फ्लैक्स सभी उचित मूल्य की दुकानों पर अनिवार्यतः लगाया जाना सुनिश्चित करें।

Related Post

You cannot copy content of this page