जरूरतमंदों को विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बांटे 7लाख80000 के चेक

बालोद। संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद की अनुशंसा से मुख्यमंत्री द्वारा विधानसभा क्षेत्र के जरूरत मंद व्यक्तियों के लिए स्वीकृत स्वेच्छानुदान की राशि सात लाख 80 हजार रूपये का चेक विधायक कार्यालय अर्जुन्दा में प्रदान किया गया। जिसमें ग्राम कुम्हली से हेमलता साहू, अर्जुंदा संतोष कुमार, अर्जुंदा जानकीबाई, टिकरी अर्जुंदा धनेश्वरी बाई, चौरेल खोमीन बाई,तमोरा भावेश वर्मा,तमोरा अमन वर्मा,देवगहन दुर्गाबाई,गब्दी केशर टंडन,खुटेरी रगं रजनी निषाद,माहुद सध्या बांडे,डोंगीतराई जितेंद्र कुमार सेन,तवेरा हेमलाल,सांकरी बलराम निषाद,खुरसुनी दिव्यांशु सिन्हा,परसाही चित्ररेखा जोशी,पसौद मनीषा यादव,डौकीडीह तेजेशवर लाल साहू, गोरकापार महाजन सिंह, रनचिरई रेशमी निषाद ,कांदुल गोपाल निषाद,गुरेदा सोमनाथ साहू, रनचिरई राधा निषाद, अर्जुंदा संगीता बाई, अर्जुंदा अशोक कुमार यादव, किलेपार तेजराम, माहुद टीकाराम को सौंपा स्वीकृत राशि का चेक वितरित किया गया। इस मदद के लिए हितग्राहियों ने शासन के अलावा विधायक निषाद का आभार जताया।

You cannot copy content of this page