कलेक्टर और एसपी पहुंचे हाथी प्रभावित गांव लिमउडीह, दिये हैं अफसरों को यह निर्देश?
बालोद। कलेक्टर जन्मेजय महोबे आज शाम पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा और वनमण्डल अधिकारी सतोविशा समाजदार के साथ डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम लिमउडीह पहुॅचे। वहॉ उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर हाथियों के विचरण से हुई फसल आदि की क्षति की जानकारी ली। कलेक्टर ने ग्रामीणों को बताया कि मुआवजा प्रकरण तैयार करने के संबध में आवश्यक दिशानिर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन किसानों के खेतों की फसलों को नुकसान हुआ है, उन्हें रबी फसल के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दें। कलेक्टर ने ग्रामीणों से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन मिलने और अांगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से गरम भोजन प्रदाय की जानकारी ली। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान से राशन तथा आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से हितग्राहियों को गरम भोजन मिल रहा है। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और वनमण्डल अधिकारी ने ग्रामीणों से अपील किया कि वे हाथियों से दूर रहें और उन्हें न छेड़ें। इस अवसर पर एसडीएम ऋषिकेश तिवारी और तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे मौजूद थी।