Thu. Sep 19th, 2024

भन्डेरा में नवरात्रि पर मंदिरों व सार्वजनिक जगह में चला स्वच्छता अभियान

बालोद/ डौंडीलोहारा। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राकर के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में ,संयुक्त राज्य सचिव सीमा साहू ,अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर, जिला मुख्य आयुक्त
गिरीश चंद्राकर,जिला आयुक्त स्काउट व जिला आयुक्त गाइड, के आदेशानुसार शा हाई स्कूल भण्डेरा विकासखंड डौंडी लोहारा में नवरात्रि के सप्तमी दिवस पर माँ बम्लेश्वरी माता के मंदिर के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। वहां के परिसर के सफाई के साथ- साथ स्कूल परिसर, दो आंगनबाड़ी ,मिनी स्टेडियम,सड़क पर स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। जिसमे स्काउट गाइड के बच्चों के अलावा स्कूल के अन्य बच्चियों की भी भागीदारी रही।

बच्चों ने आस पास पड़े पॉलीथिन, हर तरह के कचरों का निपटारा किया। स्काउट गाइड के कल्पना चावला रेंजर टीम द्वारा स्कूल परिसर में , कैशरीन बेग ए एल टी रेंजर लीडर के नेतृत्व व नंदा सोनी व्याख्याता के सहयोग से कार्य किया गया। स्काउट गाइड के बच्चे जो कि रेंजर्स है योगिता,दामिनी कु ,किरण ठाकुर ,प्रीति साहू,निशा,मोनिका,पुष्पांजलि, पुष्पलता, बिंदिया,हिनाक्षी, यामिनी , कशिश ,खुशबू,गायत्री, नीलम,कुंती ,रेणुका ,ललित प्रेरणा,ललिता, भूमिका, प्रेरणा, मीनाक्षी,स्कूल के बच्चो का सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ। ग्रुप लीडर मोहन लाल शिवने, शिक्षक जी आर ठाकुर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

Related Post

You cannot copy content of this page