Thu. Sep 19th, 2024

भन्डेरा स्कूल में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस आयोजित- बेटी पढ़ेगी, विकास गढ़ेगी

बालोद/ डौंडीलोहारा।अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्काउट-गाइड द्वारा बालिकाओ के लिए परिसंवाद
रखा गया। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चन्द्राक के निर्देशानुसार एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में ,संयुक्त राज्य सचिव सीमा साहू ,अध्यक्ष सुभाष पुस्तकर, जिला मुख्य आयुक्त
गिरीश चंद्राकर ,जिला आयुक्त स्काउट एवम जिला आयुक्त गाइड, के आदेशानुसार शा हाई स्कूल भण्डेरा में स्काउट गाइड के कल्पना चावला रेंजर टीम द्वारा परिसंवाद में रेंजर्स ने भाग लिया। कुछ प्रमुख संवादों में ये तर्क आयी कि एक बालक केवल मात्र अपने कुल को शिक्षित करता है, परन्तु एक बालिका शिक्षित हो तो दोनों कुल को शिक्षित बनाती है | आज बालिका किसी भी कार्य में बालकों से पीछे नहीं है । इसलिए बालिकाओं का शिक्षित होना अति आवश्यक है। इसीलिए कहा गया है। बेटी पढे़गी, विकास गढ़ेगी। आज के परिवेश में लड़कियों की स्थिति,उनकी शिक्षा,कैरियर, घरेलू हिंसा,भ्रूण हत्या,उच्च शिक्षा,कानूनी अधिकारों पर परिचर्चा की गई बच्चों ने अपने आसपास के वातावरण पर अपने अनुभव भी साझा किया साथ ही अपने घर मे उनके पालको का व्यवहार बताया। सभी बच्चियो ने कहा उन्हें प्रोत्साहन मिलता हैं ,भाई और उनके साथ समान व्यवहार होता है श्रीमती कैशरीन बेग ए एल टी रेंजर लीडर के नेतृत्व व श्रीमती नंदा सोनी व्याख्याता के सहयोग से उक्त आयोजन किया गया। स्काउट गाइड के बच्चे जो कि रेंजर्स है योगिता,दामिनी कु ,किरण ठाकुर ,प्रीति साहू,निशा,मोनिका,पुष्पांजलि, पुष्पलता, बिंदिया,हिनाक्षी, यामिनी , कशिश ,खुशबू,गायत्री, नीलम,कुंती ,रेणुका ,ललित प्रेरणा,ललिता, भूमिका, प्रेरणा, मीनाक्षी,स्कूल के बच्चो का सहयोग से यह कार्य सम्पन्न हुआ। ग्रुप लीडर मोहन लाल शिवने, शिक्षक जी आर ठाकुर ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page