अनूठा आयोजन- सेवा को संस्कृति से जोड़कर स्काउटिंग भावनाओं का दिया संदेश

बालोद।भारत स्काउट एवं गाइड राज्य मुख्यालय छत्तीसगढ़ के पत्रादेश एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद के आदेश एवं जिला संघ के निर्देश पर विकासखंड बालोद के सचिव एवं संयुक्त सचिव के निर्देशन में नवरात्रि पर्व में वरिष्ठ स्काउटर-गाइडर, प्रभारी एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा मंदिर परिसर एवं देवालयों में स्वच्छता अभियान चलाकर सेवा को संस्कृति से जोड़कर स्काउटिंग भावनाओं का संदेश दिया।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्रा ठेमा प्रभारी प्राचार्य एवं स्काउटिंग के क्षेत्र में एशिया पेसिफिक अवार्ड, राष्ट्रीय सम्मान प्राप्त विकास खंड बालोद की एचडब्ल्यूबी होल्डर वरिष्ठ गाइडर श्रीमती कमला वर्मा के निर्देशन में स्काउट गाइड के 18 छात्र-छात्राओं द्वारा विद्यालय से पैदल हाइक करते हुए वनांचल क्षेत्र में आराध्य शक्ति केन्द्र मां रानी माई मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
बालोद जिला मुख्यालय में स्थित आस्था का केंद्र एवं रमणीय स्थान व सांस्कृतिक धरोहर प्राचीन शिव मंदिर कपिलेश्वर महादेव बालोद में आदर्श शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य अरुण साहू एवं विकासखंड संयुक्त सचिव गायत्री साहू एवं स्काउटर कौशल साहू के निर्देशन में स्काउट एवं गाइड के 20 छात्र छात्राओं द्वारा मंदिर परिसर और देवालय में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही पौराणिक एवं प्राचीन समय से भक्ति का केंद्र होने प्राचीनतम विषयक जानकारी प्राप्त की। साफ सफाई के पश्चात छात्राओं द्वारा सेवा व मनोरंजन करते हुए झूमते दिखें।

इसी तरह मां बंजारी धाम जुंगेरा में शासकीय हाईस्कूल कोहंगाटोला के गाइडर तुलसी डोंगरे एवं शासकीय हाई स्कूल जुंगेरा के स्काउटर श्री बी एस लेंडिया, गाइडर तिरकेश्वरी कुर्रे के निर्देशन में संयुक्त रुप से बालोद-लोहारा मार्ग पर स्थित मां बंजारी धाम परिसर को सफाई कर 30 छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही मां बंजारी धाम में दशहरा पर्व पर लगने वाले मेले एवं पौराणिक कथाओं की जानकारी प्राप्त की।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाटाबोड़ एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरी के प्रभारी गाइडर रामेश्वरी चौधरी, श्रीमती पूर्णिमा साहू, गोरे सर के निर्देशन में स्काउट गाइड के 15 छात्र-छात्राओं ने बालोद-गुण्डरदेही मार्ग लाटाबोड़ स्थित आसपास के गांव के आस्था का केंद्र श्री गणेश मंदिर परिसर, सार्वजनिक चबुतरा एवं तालाब व निस्तारीकरण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता एवं कोविड-19 के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।


शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्नेवाड़ा शासकीय हाई स्कूल एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय करहीभदर के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्य कविता वानखेडे, प्रधान पाठक एवं वरिष्ठ गाइडर हिमांशी उज्वला पटेल एचडब्ल्यूबी होल्डर गाइडर सोनी सिंह विकासखंड सचिव रूपेन्द्र सिन्हा के निर्देशन में स्काउट एवं गाइड के 15 छात्र-छात्राओं ने कन्नेवाड़ा स्थित मंदिर परिसर व देवालय में परिसर के आसपास साफ-सफाई स्वच्छता किए साथ ही प्रसादी भोग में उपयोग होने वाले अनाजों की चुनाई व सफाई कर सेवा का संदेश दिया एवं मंदिर परिसर मैं नवरात्रि पर्व में विराजित मा भवानी के पंडाल के सम्मुख सेवागीत भी गाए।

तत्पश्चात जिले में आस्था का केंद्र एवं पर्यटन के रूप में जाने जाना वाले आराध्य शक्ति केंद्र सियादेवी मंदिर* परिसर में साफ सफाई स्वच्छता एवं श्रद्धालुओं को दर्शन करने तथा उनके मध्य सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के निर्देशों का पालन करने वॉलिंटियर्स का कार्य भी किए।

त्रिमूर्ति मंदिर भेंढ़िया नवागांव में शा. उ. मा. माध्यमिक विद्यालय भेड़िया नवागांव के प्रभारी चोवाराम देवांगन के निर्देशन में स्काउट-गाइड के 15 छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस तरह विकासखंड के विभिन्न आस्था के केंद्र, मंदिर, देवालय एवं पर्यटन स्थलों में नवरात्रि के शुभ अवसर पर सप्तमी के दिन विकासखंड शिक्षा अधिकारी के आदेश व भारत स्काउट गाइड के निर्देश एवं कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए भारत स्काउट एवं गाइड विकासखण्ड संघ बालोद द्वारा सेवा को संस्कृति से जोड़कर नवरात्रि के शुभ पर्व में भक्ति एवं अराधना व सेवा को जनसामान्य के साथ जोड़कर स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्काउटिंग भावना का संदेश प्रसारित कर सफल आयोजन किया गया।

You cannot copy content of this page