बड़भूम में हुआ टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, मुख्य अतिथि सुमित राजपूत को ग्रामीणों ने विधायक के नाम सौंपा ज्ञापन
गुरुर। बीती रात्रि विल्स स्टार क्रिकेट क्लब द्वारा बड़भूम में आयोजित टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अथिति सुमीत राजा राजपूत,संयुक्त महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस गुरुर थे। अध्यक्षता बल्ला राम कुंजाम सरपंच बड़भूम ने की। विशेष अतिथि में छबिलाल कुरैटी पूर्व सरपंच, एचक़े कुंजाम व्याख्याता, गजेंद्र मंडावी अध्यक्ष युवा कांग्रेस गुरुर, आदित्य सिंह पिपरे जनपद सदस्य गुरुर, सखाराम कुरैटी सेवा निवृत आरआई, श्यामलाल नेताम सेवानिवृत्त शिक्षक, साधुराम कुरैटी सेवा निवृत शिक्षक, तुलेश सिन्हा महासचिव युवा कांग्रेस, गुलेन्द्र कतलाम कोषाध्यक्ष गोंडवाना समाज गुरुर, रिकेश कोरपे उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, दुस्यंत नागवंशी आदिवासी छात्र संगठन, पंच गैंद राम उइके, सीमा कुंजाम, अनीता कुरैटी, श्याम बाई जामदार, दयालु कुंजाम ग्राम पटेल गजाधर कुरैटी,नारायण कुरैटी पंचायत इंस्पेक्टर, गिरधारी कुरैटी शामिल रहे।
भँवरमरा की टीम रही प्रथम
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार भंवरमरा की टीम ने जीता। दूसरा पुरस्कार विल्स स्टार बड़भूम,तीसरा पुरस्कार सल्हाई टोला ने हासिल किया। इस अवसर पर मैन ऑफ़ दी सीरीज विकास कुमार भंवरमरा से, फाइनल में मैन ऑफ़ दी मैंच रहे।
ये मांग रखी ग्रामीणों ने
कार्यक्रम में मुख्य अथिति सुमित राजा राजपूत को ग्राम वासियों ने विधायक क़े नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें अध्यक्ष गोंडवाना समाज ने सामुदायिक भवन गोंडवाना समाज क़े लिए मांग पत्र सौंपा। साथ में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ने भी विभिन्न विकास कार्यों के लिए ज्ञापन सौंपा। सुमित राजा राजपूत ने विल्स स्टार के प्रतियोगिता की सराहना करते हुए भव्य आयोजन के लिए बधाई दिया और मांग पत्र को आश्वस्त किया कि विधायक के माध्यम से सभी कार्यों को जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष रामाधार कुंजाम उपाध्यक्ष रिमेंद कुंजाम,सचिव तरुण मंडावी, कोषाध्यक्ष संदीप यादव, संरक्षक जैल सिंह उइके, प्रमोद कुंजाम, जीवन उइके, लिकेन्द्र मंडावी,वासुदेव सोरी, राजेश सोरी,चन्द्रहास उइके, शिवम कुरैटी, कप्तान सतीश उइके, योगेंद्र कुंजाम यसवंत मंडावी, तुषान्त ठाकुर, दुष्यन्त उइके,तेजपाल उइके, सितश्वर हिड़को,डिगेश कांगे एवं समस्त ग्रामवासी एवं विल्स स्टार के सदस्य उपस्थित रहे।