जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 06 अक्टूबर को कोविड टीकाकरण केन्द्रों की ये है जानकारी


बालोद- कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत 06 अक्टूबर 2021 को जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ एस.के. सोनी ने बताया कि विकासखंड बालोद अंतर्गत टाउन हॉल बालोद, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ज. सांकरा, ग्राम पंचायत रानीतराई, खुर्सीपार, डेंगरापार, जुंगेरा, परसोदा (ज), खेरथाडीह, रेवती नवागांव, पाकुरभाट, मुजगहन, चिरईगोड़ी, मड़वापथरा, नर्रा, सांकरा क, जगतरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाटाबोड़, उमरादाह, झलमला, पाररास, नेवारीखुर्द, टेकापार, परसोदा (झ), मेढ़की, हीरापुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपरछेड़ी, खपरी, भें.नवागांव, बोड़की, लिमोरा, निपानी, भेंगारी, पोण्डी व खैरवाही, विकासखंड डौण्डी अंतर्गत् बीएसपी अस्पताल दल्लीराजहरा, वार्ड-02 दल्लीराजहरा, वार्ड-14 दल्लीराजहरा, वार्ड-26 दल्लीराजहरा, ग्राम पेंवारी, अवारी, बेलरगोंदी, गुजरा व दानीटोला, विकासखंड डौण्डीलोहारा अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीबंगला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाहंदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेगांव, ग्राम धनगांव, कोरगुड़ा, बनगांव, हितापठार, हड़गहन, बोरी, मार्री, फरदफोड़़, हरदी, गिधवा व सोरली, विकासखंड गुण्डरदेही अन्तर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कुरदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र माहुद बी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भरदाकला, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेलौदी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रनचिरई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांकरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसिदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खुरसुनी व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलंगपुर, ग्राम नवागांव डी, कमरौद, कोड़ेवा, सलौनी, बासीन, परसाही, झापरा, सतमरा, मटिया ह, हल्दी, बोदल, अचौद, खुटेरी भट्ट, कसौंदा, भेण्ड्रा व मचौद, विकासखंड गुरूर अंतर्गत् सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुरूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोड़रा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पलारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरमरीकला, ग्राम सोनई डोंगरी, धनेली, सोरर, चिटोद व ओझागहन में टीकाकरण किया जाएगा।

You cannot copy content of this page