मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के हाथों मेगा शिविर में सैंकड़ो हितग्राही हुए लाभान्वित, स्व पति रविन्द्र भेड़िया की याद में जिला अस्पताल को मंत्री ने दी पांच डीप फ्रीजर


बालोद- प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया के द्वारा समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला अस्पताल परिसर में आयोजित मेगा शिविर में सैंकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए। शिविर में मंत्री श्रीमती भेंडिया ने सामर्थ्य विकास योजना के अंतर्गत 14 दिव्यांगजनों को सामान्य ट्रायसायकल, दो दिव्यांगजनों को बैटरी चलित ट्रायसायकल और 19 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर प्रदान कर लाभान्वित किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने मिशन गुंज योजना के अंतर्गत दो दिव्यंागजनों को स्मार्टफोन, तीन दिव्यांगजनों को टेबलेट प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने सामर्थ्य विकास योजना के अंतर्गत ही तीन दिव्यांगजनों को ए.डी.एल.कीट एवं सेल फोन, दस दिव्यांगजनों को एम.आर.कीट प्रदान कर लाभान्वित किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत पॉच दिव्यंागजनों को चेक प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने क्षितिज अपार संभावनाएॅ योजना के अंतर्गत चार दिव्यांगजनों को शिक्षा प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया।

उन्होंने छ.ग. निःशक्तजन वित्त एवं विकास निगम के तहत उत्थान सब्सिडी की छूट राशि का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के अंतर्गत दस हितग्राहियों को बीस-बीस हजार रूपए का चेक प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने तृतीय लिंग कल्याणार्थ कार्यक्रम के तहत् पॉच तृतीय लिंग समुदाय के व्यक्तियों को पहचान पत्र प्रदान कर लाभान्वित किया। उन्होंने चार दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया। मंत्री श्रीमती भेंडिया ने शिविर में उपस्थित वृद्धाश्रम के वृद्धजनों को शाल, श्रीफल, सेनेटाइजर और मास्क प्रदान कर सम्मानित किया। शिविर को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्रीमती भेंडिया ने शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर उसका लाभ उठाने प्रेरित किया। संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने भी शिविर को सम्बोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों सहित कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्री नदीम काजी आदि व बड़ी संख्या में हितग्राही मौजूद थे।


मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने जिले को प्रदान किया पॉच डीप फ्रीजर
प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया ने जिला अस्पताल परिसर में आयोजित मेगा शिविर में स्व. रविन्द्र कुमार भेंडिया की स्मृति में स्वास्थ्य विभाग जिला बालोद को पॉच नग डीप फ्रीजर प्रदान किया। इस अवसर पर संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि मौजूद थे।
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया अवलोकन
मंत्री अनिला भेंडिया ने जिला अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर रायपुर के सर्जन डॉ. सुनील कालड़ा व अन्य चिकित्सक सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी.मेश्राम, सिविल सर्जन डॉ.एस.एस.देवदास आदि मौजूद थे।
नशामुक्ति रथ को झण्डी दिखाकर किया रवाना
मंत्री श्रीमती भेंडिया ने जिला अस्पताल परिसर से नशामुक्ति रथ को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर संजारी-बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे आदि उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह रथ गॉव-गॉव भ्रमण कर नशामुक्ति हेतु जनजागरूकता लाएगा।

You cannot copy content of this page